Special Offer Rs 2,000 Notes Exchange in RBI: ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित RBI कार्यालय से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार को भुवनेश्वर के RBI कार्यालय के सामने 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए लोगों की एक लंबी लाइन देखने को मिली। अगर आपको भी RBI कार्यालय के सामने हाथ में 2,000 रुपये के नोट लेकर धूप में घंटों खड़े इन लोगों को देखकर दया आ रही है, तो आपको बता दें कि ये सभी लोग खड़े- खड़े मजदूरी कर रहे है। इन लोगों को RBI में 2,000 रुपये के 10 नोट बदलवाने के 300 रुपये मिल रहे हैं। नोट बदलवाने की लाइन में खड़े इन लोगों ने खुद ये जानकारी दी है।
2 दो हजार रुपये बदलवाने के लिए मिल रही 300 रुपये मजदूरी
हालांकि, इन लोगों ने ये नहीं बताया कि वो किसके पैसे बदलवा रहे हैं, और कौन उन्हें ऐसा करने के लिए 300 रुपये मजदूरी दे रहा है। बता दें कि, सोमवार को भी RBI कार्यालय के बाहर 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए लोगों कि ऐसी एक लंबी लगी हुई थी। ऐसे लोगों की इस दशा को देखते हुए RBI ने सहुलियात के लिए कार्यालय के बाहर एक बॉक्स रख दिया और जिसमें लोग अपने 2,000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। इससे उन्हें धूप में घंटों खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। लोगों को अब बस 2,000 रुपये के नोट के साथ अपने दस्तावेज और अकाउंट नंबर एक लिफाफे में भरके बॉक्स में डालना होगा। आरबीआई के अधिकारी लिफाफा ले लेंगे और संबंधित लोगों के खातों में जमा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लव मैरिज करने की खौफनाक सजा, पति बोला- मायके गई थी, कहती वो मार देंगे मुझे और मौत की खबर आ गई
RBI कार्यालय के डायरेक्टर
इस मामले को लेकर भुवनेश्वर में स्थित RBI कार्यालय के डायरेक्टर ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार 2,000 रुपये के नोट बदले और जमा किये जा रहे हैं। यहां हर दिन करीब 2 करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट आ रहे है। इसमें से करीब 95 फीसदी नोट बदली जा चुकी है, अब सिर्फ 5 फीसदी ही नोट जमा करने के लिए बचे हुए है।