---विज्ञापन---

देश

असम बनेगा दूसरा सेमीकंडक्टर हब, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

Assam: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि असम के कामरूप जिले में एक एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्र विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि असम के मोरीगांव जिले में सेमीकंडक्टर संयंत्र ने पूरा इकोसिस्टम बनाया है, जिससे कई देशों ने निवेश करने की रुचि दिखाई है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Feb 25, 2025 22:25
Union minister Ashwini Vaishnaw being presented a memento by Assam chief minister Himanta Biswa Sarma
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Assam Another Semiconductor Hub: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को असम में दूसरे सेमीकंडक्टर हब, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण हब और अत्याधुनिक आईटी हब सहित कई नई परियोजनाओं की घोषणा की। रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने सेमीकंडक्टर पर आयोजित एक सत्र में कहा कि मोरीगांव में सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई की स्थापना से असम एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा। राज्य में बहुत जल्द ऐसी एक और इकाई स्थापित की जाएंगी।

असम 2.0 इंफ्रास्ट्रक्चर एवं निवेश शिखर सम्मेलन

केंद्रीय मंत्री गुवाहाटी में दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0 इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इंवेस्टमेंट शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे। पूर्वोत्तर राज्य असम में पहले से ही जगीरोड में एक सेमीकंडक्टर फैसिलिटी मौजूद है, जिसे टाटा समूह द्वारा जगीरोड में लगभग 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जा रहा है। इससे लगभग 27,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह 2025 में उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

असम में दूसरा सेमीकंडक्टर हब बनाने की योजना

वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए राज्य में एक और नया सेमीकंडक्टर हब बनाने की योजना बनाई जा रही है। पूर्वोत्तर को भारत में विकास का ‘नया इंजन’ बताते हुए उन्होंने कहा कि असम के कामरूप जिले में एक एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण हब विकसित किया जाएगा, जिससे रोजगार पैदा होगा और औद्योगिक विस्तार को बढ़ावा मिलेगा।

लॉजिस्टिक्स और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

इस दौरान केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने लॉजिस्टिक्स और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दो नई अमृत भारत रेलगाड़ियों, 6 गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों, 60 से अधिक रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक आईटी हब में बदलने, बोडोलैंड में एक नया रेलवे कोच और मरम्मत विनिर्माण केंद्र, लुमडिंग में एक नया रेलवे लोकोमोटिव इंजन कारखाना स्थापित करने की घोषणा की। मंत्री ने कहा, ‘2025-26 के लिए पूर्वोत्तर में रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कुल बजट आवंटन 10,440 करोड़ रुपये है। यह 2009-14 के दौरान 2,122 करोड़ रुपये के औसत बजट आवंटन की तुलना में 5 गुना से भी अधिक है।’ सत्र के दौरान अपने भाषण में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य अत्याधुनिक तकनीक की नींव रख रहा है जो उद्योगों को आकार देगी, जीवन को बदल देगी और असम को ग्लोबल सेमीकंडक्टर मानचित्र पर स्थान दिलाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Feb 25, 2025 10:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें