---विज्ञापन---

देश

ट्रंप के टैरिफ पर भड़के औवेसी, कहा-अमेरिका दे रहा धमकी, कब सामने आएंगे पीएम मोदी

Asaduddin Owaisi on Donald Trump Tariff: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अमेरिका ये नहीं समझता कि वैश्विक व्यापार कैसे काम करता है। उन्होंने कहा कि चूंकि हमने रूस से तेल खरीदा है तो अमेरिका हमें टैरिफ की सजा दे रहा है।

Author Written By: Amit Kasana Author Edited By : Amit Kasana Updated: Aug 7, 2025 14:51
Asaduddin Owaisi
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी।

Asaduddin Owaisi on Donald Trump Tariff: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि अमेरिका एडिशनल टैरिफ लगाकर इंडिया पर खुलेआम अपनी धौंस जमा रहा है। उन्होंने कहा कि एडिशनल टैरिफ से भारतीय निर्यातकों पर बोझ बढ़ेगा और ये सरकार की नाकामी के कारण हुआ है।

ओवैसी ने कहा कि एडिशनल टैरिफ लगाने के बाद अब कुल 50 प्रतिशत टैरिफ हो गया है। उनका कहना था कि इससे भारतीय निर्यातकों, छोटे व्यवसायों और नौकरियों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचेगा। जिससे भारत की अर्थव्यवसथा बिगड़ेगी।

---विज्ञापन---

अमेरिका को नहीं आता वैश्विक व्यापार, रूस से तेल खरीदने की दे रहा सजा

एआईएमआईएम ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि अमेरिका ये नहीं समझता कि वैश्विक व्यापार कैसे काम करता है। उन्होंने कहा कि चूंकि हमने रूस से तेल खरीदा है तो अमेरिका ने भारत पर एडिशनल 25 फीसदी और टैरिफ लगा दिया।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी चुप क्यों, क्या अपने धनी मित्रों को पहुंचा रहे लाभ?

असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी इस मामले में चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि क्या जब अमेरिका पूरे 56% का टैरिफ लगा देगा तभी पीएम अपना 56 इंच का सीना दिखाएंगे। बता दें 7 अगस्त से भारत पर 25% और 27 अगस्त से एडिशनल 25% टैरिफ लागू होगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने धनी मित्रों को लाभ पहुंचा रही है।

फेल साबित हुई विदेश नीति

औवेसी ने कहा कि इससे भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को रोकने और रोजगार पर काफी असर पड़ेगा। वहीं, ट्रंप के टैरिफ पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की विदेश नीति बुरी तरह फेल रही है। भारत को चीन का बहिष्कार करने के लिए कहा गया था, फिर भी सरकार ने आधिकारिक यात्राओं और व्यापार की अनुमति दी। जिसका खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Donald Trump Tariffs: ‘अभी तो सिर्फ 8 घंटे ही हुए हैं…’, ट्रंप ने भारत को दी धमकी, बोले- बहुत कुछ देखने को मिलेगा

First published on: Aug 07, 2025 02:37 PM

संबंधित खबरें