Asaduddin Owaisi On I.N.D.I.A Bade Chaudhariyon Ka Club: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश में गैर कांग्रेस-गैर भाजपा सरकार की वकालत की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी महागठबंधन INDIA बड़े चौधरियों का क्लब है। उसमें एक संभ्रांत किस्म के चौधरी बैठे हैं। वे हमें गाली देते हैं। हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। कांग्रेस ने करीब 50 सालों तक देश पर शासन किया। भाजपा भी करीब 18 साल सत्ता में रही। देश को अब तीसरी सरकार की जरुरत है।
31 अगस्त को विपक्षी की मुंबई में बैठक
दरअसल, I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस) 26 विपक्षी पार्टियों का गठबंधन है। अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले यह गठबंधन पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ एकसाथ आया है। पटना और बेंगलुरु में दो मीटिंग हो चुकी है। तीसरी मीटिंग 31 अगस्त को मुंबई में होनी है। जिसमें सीट बंटवारे को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है।
#WATCH | AIMIM chief & MP Asaduddin Owaisi speaks on INDIA alliance; says, "That is not an alternative. Congress governed the country for around 50 years & BJP governed for around 18 years now. The country needs a third govt – apart from BJP and Congress…We will fight our own… pic.twitter.com/PYbop98wET
— ANI (@ANI) August 25, 2023
---विज्ञापन---
हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं
असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उनसे INDIA में शामिल होने के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं है। असल में वे हमें गाली देते हैं। उन्होंने यूपी की पूर्व सीएम मायावती, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव का उदाहरण दिया, जो विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल नहीं हैं।
चीन के पीछे क्यों भाग रहे पीएम मोदी?
ओवैसी ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और चाइनीज राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई संक्षिप्त बातचीत पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि चीन के विदेश मंत्रालय ने खुलासा किया कि पीएम मोदी बात करना चाहते थे। लेकिन हमारे विदेश सचिव ने कुछ और बयान दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति के पीछे क्यों भाग रहे हैं? लद्दाख सीमा पर जो रहा है, उससे देश को अंधेरे में क्यों रखा जा रहा है? ओवैसी ने 2000 किमी वर्ग क्षेत्र के नुकसान पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग की। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की निजी संपत्ति नहीं है।
यह भी पढ़ें: रोवर प्रज्ञान को चंद्रमा पर मदद कर रहे स्पेशल-26, ISRO ने VIDEO में दिखाया कैसे पैदा हो रही बिजली