Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली के सरकारी बंगले में खिड़की के शीशे टूटे पाए गए। पुलिस ने मौके पर पड़ताल की है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि पथराव जैसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है। 2014 के बाद ऐसी चौथी घटना है, जब ओवैसी के घर के शीशे टूटे मिले हैं। अब दिल्ली पुलिस इस बात का पता लगा है कि इसमें कोई सत्यता है या साजिश है? फिलहाल ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यदि यह घटना किसी भाजपा के बड़े नेता के साथ हुई होती तो आसमान सिर पर उठा लिया जाता।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना के बहाने मुस्लिम कार्ड खेला है। उनका कहना है कि एक तरफ मुस्लिमों के घरों को बुल्डोजर से ढहाया जा रहा है। दूसरी तरफ एक सांसद के घर पर पत्थर फेंके जा रहे हैं। इसका असर देश पर अच्छा नहीं होगा।
#WATCH | AIMIM President and Member of Parliament, Asaduddin Owaisi has alleged that stones were pelted at his official residence in Delhi pic.twitter.com/bvDw2X30ru
— ANI (@ANI) August 14, 2023
---विज्ञापन---
क्या देश में कानून या अदालत नहीं?
असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हुई हिंसा पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक नूंह में बुल्डोजर एक्शन की कोई निंदा नहीं की है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या में देश में कानून या अदालत नहीं है? ओवैसी ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी एक समुदाय को टारगेट करने के लिए कोई अप्रिय बात नहीं करेंगे।
आखिरी बार फरवरी में हुई थी पत्थरबाजी
दिल्ली में ओवैसी का सरकारी घर अशोक रोड इलाके में है। आखिरी बार ओवैसी के दिल्ली वाले सरकारी घर पर 20 फरवरी को पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। एडिशनल डीसीपी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल की और सबूत जुटाए थे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी वाराणसी से लड़ें, निश्चित रूप से जीतेंगी, संजय राउत का दावा