---विज्ञापन---

India China Conflict: तवांग में भारत-चीन के सैनिकों की झड़प पर BJP सांसद बोले- हमारे सैनिक 1 इंच भी नहीं हिलेंगे

India China Conflict: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के झड़प के बाद भाजपा सांसद ने प्रतिक्रिया दी है। अरुणाचल-पूर्व के भाजपा सांसद तपीर गाओ ने कहा, “मैंने सुना है कि भारतीय पक्ष में कुछ चोटों की सूचना मिली थी, लेकिन चीनी सैनिकों को बहुत अधिक चोटें आईं… सीमा पर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 13, 2022 10:42
Share :

India China Conflict: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के झड़प के बाद भाजपा सांसद ने प्रतिक्रिया दी है। अरुणाचल-पूर्व के भाजपा सांसद तपीर गाओ ने कहा, “मैंने सुना है कि भारतीय पक्ष में कुछ चोटों की सूचना मिली थी, लेकिन चीनी सैनिकों को बहुत अधिक चोटें आईं… सीमा पर भारतीय सैनिक एक इंच भी नहीं हिलेंगे… घटना निंदनीय है…।”

---विज्ञापन---

दोनों देशों के सैनिकों के घायल होने की सूचना

सेना सूत्रों के अनुसार, तवांग में हुई झड़प में दोनों देशों के कई सैनिक घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर को ईस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल में तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प हुई थी।

MP News: PM मोदी के खिलाफ विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया दमोह से गिरफ्तार

सूत्रों का कहना है कि इसमें दोनों तरफ के सैनिक जख्मी हुए हैं। सेना सूत्रों के मुताबिक कोई भी भारतीय सैनिक गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन के कुल 300 सैनिक आए थे। इस झड़प में छह भारतीय सैनिक घायल हुए हैं। जिन्हें गुवाहटी अस्पताल में लाया गया है।

सेना ने जारी किया ये बयान

सेना के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी के साथ कुछ क्षेत्रों में अलग-अलग सेक्टर के क्षेत्र हैं, जहां दोनों पक्ष अपने दावे की सीमा तक क्षेत्र में गश्त करते हैं। यह व्यवस्था यहां साल 2006 से चल रही है।

9 दिसंबर को पीएलए के सैनिकों ने तवांग सेक्टर में एलएसी को टच किया, जिसका भारत के सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया। इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आईं। हालांकि इसके बाद दोनों पक्ष तुरंत क्षेत्र से हट गए। घटना की अनुवर्ती कार्रवाई के रूप में, क्षेत्र में देश के कमांडर ने शांति बहाली के लिए अपने समकक्ष के साथ एक फ्लैग मीटिंग की।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Dec 13, 2022 08:37 AM
संबंधित खबरें