Manipur Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे से पहले भारतीय सेना ने मणिपुर में गुरुवार को दंगाइयों की बड़ी प्लानिंग को नाकाम कर दिया। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि असलहों से लैस दंगाइयों ने गुरुवार सुबह कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों पर उस समय गोलीबारी की, जब जवान एक गांव की ओर जा रहे थे।
प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने सुनियोजित तरीके से जवाब दिया। इसके बाद दंगाई भाग खड़े हुए। कुछ दंगाइयों के हताहत होने की सूचना है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। इलाके में बड़े पैमाने पर भीड़ जुटी है। भीड़ पर पैनी नजर रखी जा रही है।
𝗙𝗶𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗯𝘆 𝗔𝗿𝗺𝗲𝗱 𝗥𝗶𝗼𝘁𝗲𝗿𝘀 𝗧𝗼𝘄𝗮𝗿𝗱𝘀 𝗛𝗮𝗿𝗮𝗼𝘁𝗵𝗲𝗹 𝗩𝗶𝗹𝗹𝗮𝗴𝗲/ 𝗞𝗣𝗜 𝗗𝗶𝘀𝘁𝘁
Unprovoked firing by Armed Rioters towards Village Haraothel commenced at 5.30 AM. Own troops deployed in the area immediately mobilised to prevent escalation of… pic.twitter.com/Vc2p3rX7OC
---विज्ञापन---— SpearCorps.IndianArmy (@Spearcorps) June 29, 2023
मौके पर अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात
सेना ने प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार सुबह 5:30 बजे गोलीबारी और हिंसा की सूचना मिलने के बाद जवान हरावठेल गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में दंगाइयों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने सुनियोजिक तरीके से दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब दिया। आखिरकार दंगाइयों ने गोलीबारी बंद कर दी और मौके से भाग निकले। इस घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी गई है।
अब तक 115 लोग मारे गए
मणिपुर में तीन मई को चुराचांदपुर शहर में हिंसा भड़की थी। मैतेई समुदाय के आरक्षण की मांग के विरोध में कुकी समूहों ने मार्च निकाला था। उसी वक्त झड़प के बाद हिंसा भड़की थी। अब तक करीब 115 लोग मारे गए हैं और लगभग 40,000 लोग विस्थापित हुए हैं। हिंसा के दौरान पुलिस से 3500 हथियार लूट लिए गए। इनमें से 1700 के आसपास हथियार वापस आए हैं।
Women activists in #Manipur are deliberately blocking routes and interfering in Operations of Security Forces. Such unwarranted interference is detrimental to the timely response by Security Forces during critical situations to save lives and property.
🔴 Indian Army appeals to… pic.twitter.com/Md9nw6h7Fx— SpearCorps.IndianArmy (@Spearcorps) June 26, 2023
सेना ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें महिलाएं दंगाइयों को भागने में मदद कर रही थीं। सेना के ऑपरेशन में हस्तक्षेप कर रही थीं। रसद की आवाजाही को रोक रही थीं।
यह भी पढ़ें: Opposition Meet: शिमला नहीं, बेंगलुरु में होगी विपक्षी एकता की अगली बैठक, शरद पवार ने नई तारीखों का किया ऐलान