World Students Day 2025: हर साल 15 अक्टूबर को पूरी दुनिया में विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है. ये दिन सिर्फ छात्रों को ही नहीं बल्कि उस महान व्यक्तित्व को भी याद करने का दिन है जिन्होंन अपनी पूरी जिंदगी युवाओं को सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी. उनका नाम है डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम.
आइए जानते हैं कि क्यों विश्व छात्र दिवस के मौके पर हम ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को याद करते हैं और उनका इस दिन से क्या रिश्ता है. साथ ही छात्र दिवस का इतिहास, महत्व और इस क्या है इस साल की थीम…
क्यों मनाया जाता है विश्व छात्र दिवस?
15 अक्टूब 1931 को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, जिन्हें ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ के रूप में जाना जाता है, का जन्म हुआ था. वो न केवल भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे बल्कि एक महान वैज्ञानिक और शिक्षक भी रहे. उन्होंने हमेशा छात्रों को अपनी सबसे बड़ी ताकत माना. 15 अक्टूबर का दिन हम डॉ. कलाम को याद करने और उनके महान विचारों को सम्मान देने के लिए मनाते हैं. 2010 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिन को ‘वर्ल्ड स्टूडेंट डे’ (World Students Day) के रूप में मान्यता प्रदान कर डॉक्टर कलाम के योगदान के प्रति सम्मान प्रदान कर प्रतिवर्ष उनके कृतित्व के स्मरण का अवसर प्रदान किया.
यह भी पढ़ें- डॉ. कलाम की जिंदगी से जुड़े 7 सीक्रेट, अखबार बेचने वाले APJ ऐसे बने थे भारत के ‘मिसाइल मैन’
क्या है विश्व छात्र दिवस का उद्देश्य
इस दिन का उद्देश्य छात्रों की भूमिका को रेखांकित करना और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है. यह दिन शिक्षा संस्थानों, शिक्षकों और नीति-निर्माताओं को भी याद दिलाता है कि छात्र ही किसी भी देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं. डॉ. कलाम ने हमेशा यह कहा कि “शिक्षा किसी भी राष्ट्र की सबसे सशक्त शक्ति है.” इसलिए, छात्रों को अवसर, मार्गदर्शन और समर्थन देना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए.