TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

देश

अंजुना फायर कांड: जब लोग धधकते धुएं में खोज रहे थे जिंदगी… उसी वक्त लूथरा ब्रदर्स ने बुक की थी थाईलैंड की टिकट

एक तरफ आग, चीखें, भगदड़, टूटती सांसें, और दूसरी तरफ एयरपोर्ट जाने की तैयारी, पासपोर्ट, बोर्डिंग और फुकेट की फ्लाइट. जिन लूथरा ब्रदर्स के क्लब में आग लगी, जब उसी क्लब में लोग बचने की जद्दोजहद कर रहे थे…उसी वक्त दोनों मालिक थाईलैंड की टिकट बुक कर रहे थे.

Author Written By: Ankush jaiswal Updated: Dec 10, 2025 23:09

एक तरफ आग, चीखें, भगदड़, टूटती सांसें, और दूसरी तरफ एयरपोर्ट जाने की तैयारी, पासपोर्ट, बोर्डिंग और फुकेट की फ्लाइट. जिन लूथरा ब्रदर्स के क्लब में आग लगी, जब उसी क्लब में लोग बचने की जद्दोजहद कर रहे थे…उसी वक्त दोनों मालिक थाईलैंड की टिकट बुक कर रहे थे.

रात 11:39 PM – आग की शुरुआत… और कहानी की उल्टी गिनती शुरू

रात 11:39 बजे क्लब में पहली बार धुआं उठता दिखा. सिर्फ कुछ ही सेकंड्स में रोमियो लेन का यह क्लासी नाइटक्लब आग के गोले में बदल गया.

---विज्ञापन---

रात 12–12.05 के बीच कंट्रोल रूम में कॉल आया. पुलिस, फायर, एंबुलेंस… हर यूनिट एक साथ दौड़ पड़ी. रात 12:30 AM तक सीनियर अफसर मौके पर थे.

भीतर फंसे लोग हाथ जोड़कर मदद मांग रहे थे. बाहर फायरमैन टैंक खाली करके फिर भर रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने रात में ही पूरे अंजुना इलाके को क्लियर कर दिया ताकि एक सेकंड भी न बर्बाद हो. लेकिन इसी रात…कहीं और एक दूसरी कहानी भी लिखी जा रही थी.

---विज्ञापन---

रात करीब 01:17 बजे – जब गोवा में आग से जद्दोजहद हो रही थी… तो दिल्ली में MMT यानी मेक माय ट्रिप पर टिकट कन्फर्म हो रहा था. आग लगने के सिर्फ 98 मिनट बाद—रात 1:17 AM पर—लूथरा ब्रदर्स ने थाईलैंड की टिकट बुक कर ली. फ्लाइट नंबर 6E1073 — दिल्ली से फुकेट, सुबह 5:30 AM वाली. रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 3 बजे तक चला, आग को शांत कराया ही जा रहा था कि उससे पहले ही दोनों भाई देश की सीमा से बाहर जा चुके थे.

03:00 AM – रेस्क्यू खत्म, परिसर सील… और जांच की पहली रोशनी

सुबह 3 बजे तक रेस्क्यू पूरा हुआ. कई लोग घायल, कई जिंदगी की लड़ाई लड़ते हुए… और क्लब राख का ढेर बन चुका था. फॉरेंसिक टीम पहुंची, सैंपल उठाए गए, दस्तावेज खंगाले जाने लगे. इसी बीच एक महिला सर्वाइवर का बयान सामने आया, जिसने आग लगने की वजह और अंदर की बनावट और भगदड़ की असली वजहों को उजागर कर दिया. इस महिला के बयान के आधार पर धारा 125, 125(a), 125(b), 105, 287 r/w 3(5) BNS, 2023 के तहत एफआईआर दर्ज हुई.

पुलिस बचाव में लगी… और कई आरोपी गिरफ्त में आ भी गए — लेकिन मालिक? …पहले ही हवा हो चुके थे

07 से 09 दिसंबर के बीच 5 बड़े मैनेजर और ऑपरेशनल स्टाफ गिरफ्तार हुए. लेकिन लूथरा ब्रदर्स फरार हो चुके थे. गोवा पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनोती थी कि दोनों आगे की अपनी लोकेशन ना बदले लिहाजा, 09 दिसंबर को मापुसा कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी कराया गया. CBI की मदद से इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया.

पुलिस सूत्रों की मानें तो लूथरा ब्रदर्स अभी थाईलैंड में हैं. गोवा पूलिस लगातार MEA, CBI, इंटरपोल के संपर्क में हैं. दोनों भाईयों के पासपोर्ट रद्द करने के लिए दरख्वास्त भी की जा चुकी है.

First published on: Dec 10, 2025 09:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.