Anju Pakistan Seema Haider: जहां एक ओर पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा आई सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू ने भी चर्चा बटोर रखी है। अंजू एक महीने का एक्सटेंडेड वीजा खत्म होने के बाद हाल ही भारत लौटी हैं। सीमा हैदर के इतने चर्चित होने के बावजूद भी जब अंजू से उसके बारे में सवाल पूछा गया तो हैरान कर देने वाला जवाब मिला।
अमृतसर पहुंची अंजू ने टीवी 9 से बातचीत में कहा- सीमा हैदर को पाकिस्तान में कोई जानता भी नहीं। मैं वहां आस-पड़ोस में कई लोगों से मिली, लेकिन किसी ने उसका जिक्र नहीं किया। खैबर पख्तूनख्वा में पड़ोस के कई लोग मुझे देख काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि ये तो हमारे पड़ोसी देश से आई है। अंजू ने बताया कि उसका एक महीने का वीजा था और एक महीने के लिए इसे एक्सटेंड करवाया था क्योंकि मैं वहां घूमना चाह रही थी।
अंजू के पाकिस्तान में चार महीने कैसे बीते?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- पहले ही दिन से मेहमाननवाजी शुरू हो गई थी। वहां बहुत इज्जत और सम्मान मिला। मैं बहुत खुश हूं। वे पठान लोग काफी स्पेशल हैं। बता दें कि अंजू ने अपने फेसबुक फ्रेंड खैबर पख्तूनख्वा निवासी नसरुल्लाह से निकाह किया है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Anju, who had travelled to Pakistan in July returns to India
"I am happy…I have no other comments", says Anju pic.twitter.com/vKPUTsx4jx
— ANI (@ANI) November 29, 2023
बॉर्डर पर किस तरह की जांच और सिक्योरिटी एजेंसीज के साथ क्या बातचीत हुई। इसके जवाब में अंजू ने कहा- बॉर्डर पर सामान्य जांच हुई। जांच एजेंसियों ने मुझसे करीब एक से डेढ़ घंटे बातचीत की। हालांकि इसमें क्या बातचीत हुई, उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया।
अपनी बीवी का ख्याल नही है लेकिन सीमा हैदर का करवाचौथ हुआ कि नहीं, उसमें सब परेशान हैं। लो देख लो वीडियो..!! #AmaJaneDo 😜#KarwaChauth #करवा_चौथ #SeemaHaider pic.twitter.com/cVZDJXlKV7
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) November 1, 2023
अब कब तक इंडिया रुकेंगी?
अंजू ने कहा- मैं बच्चों से मिलकर इस पर फैसला लूंगी। जब मैं वहां थी तो बच्चों की बहुत याद आती थी। ऐसी कौनसी मां होगी, जिसे अपने बच्चों की याद न आती हो। अंजू के पहले पति अरविंद से दो बच्चे हैं।
अरविंद के बारे में अंजू ने तंज कसते हुए कहा कि वो किसी बात से नाराज नहीं हैं। जबकि नसरुल्लाह से निकाह के सवाल पर अंजू थोड़ी नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि वे इन सवालों का पहले भी जवाब दे चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 12वीं के एग्जाम से जुड़ा ‘सीमा हैदर’ का नाम; क्या था वो सवाल, जिसका जवाब देकर स्टूडेंट हो गया वायरल
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर जैसी Love Story: प्रेमी को ढूंढते हुए दुबई से यूपी आई लड़की, युवक घर में ताला लगाकर फरार
अंजू ने कहा कि पाकिस्तान की हर कंट्री में हर तरह के लोग होते हैं। मुझे वहां अच्छे लोग मिले। इंडिया से जाने पर मुझे किसी ने दुश्मन की तरह ट्रीट नहीं किया। किसी अनजान से भी मिलती थी तो वे भी बहुत खुश होते थे। अंजू के गले पर चोट के निशान थे, ऐसे में जब रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि एक ड्रेस पहना था इसलिए चोट के निशान लग गए।