Anju Aka Fatima India Returning Controversy: भारतीय महिला अंजू, जो अब पाकिस्तान में फातिमा के नाम से जानी पहचानी जाती है, भारत वापस लौटने के लिए बेताब है, लेकिन उसकी वतन वापसी में पेंच फंस गया है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने उसे NOC नहीं दी है। NOC के आवेदन को खारिज कर दिया गया है। ऐसे में अब अंजू को भारत लौटने और अपने बच्चों से मिलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अंजू ने अपने पाकिस्तान प्रेमी नसरुल्लाह से पिछले साल निकाह कर लिया था। पाकिस्तान जाकर उसने धर्म बदल लिया और नाम फातिमा रख लिया, लेकिन अंजू अब अपने बच्चों से मिलने के लिए तड़प रही हे, इसलिए वह भारत लौटना चाहती है, लेकिन पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता।
Anju said “I am NOT a ‘#gaddar‘. Media distortions are causing needless chaos.
I definitely visit India along with Nasrullah after few month.#Gadar2 #Anju #Anjunasrullah #Seemasachin pic.twitter.com/AJQInMDn7o— Dileep kumar khatri🦚 (@DileepKumarPak) August 13, 2023
---विज्ञापन---
बच्चों से मिलने को काफी बेताब हैं अंजू
NOC आवेदन खारिज होने की पुष्टि खुद अंजू के पति नसरुल्लाह ने की। वहीं अंजू फिर से NOC के लिए आवेदन करेगी, लेकिन यह प्रक्रिया काफी लंबी होगी। नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू के अक्टूबर 2023 के आखिरी सप्ताह में भारत लौटने की तैयारी थी, लेकिन आवेदन खारिज होने के बाद वह काफी दुखी है। अगस्त 2023 में पाकिस्तान ने अंजू का वीज़ा एक साल के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन अंजू यहां बहुत दुखी हूं। उसे बच्चों की बहुत याद आ रही है। उनके बिना उसे कुछ अच्छा नहीं लगता। न खाना अच्छा लगता है, न सो पाती है। पाकिस्तान सरकार से मंजूरी मिलते ही वह अपने वतन लौट जाएगी। हम भी अंजू को इंडिया भेजने के लिए तैयार हैं, लेकिन वहां अपने बच्चों से मिलने के बाद वह पाकिस्तान लौट आएगी, क्योंकि अब यही उसका घर है।
https://t.co/acXK7I1obQ
There should be a grand welcome for Anju Fatima Nasrullah when she returns to India to meet her children.— Vichu Varma (@wish4u52) November 4, 2023
बच्चे अंजू की शक्ल नहीं देखना चाहते
दूसरी ओर, अंजू के पहले पति अरविंद ने उससे रिश्ता तोड़ लिया है। उसका कहना है कि बच्चे उससे मिलना नहीं चाहते। वह अपने बच्चों को संभाल रहा है और अकेले संभाल सकता है। उन्हें ऐसी मां की जरूरत नहीं, जो अपने प्रेमी के लिए उन्हें छोड़कर चली गई और अब उनसे मिलने के बहाने देश वापस लौटना चाहती है। ऐसी औरत पर विश्वास नहीं किया जा सकता। यह सरकार और पुलिस को देखन चाहिए कि वह अब पाकिस्तान से भारत किसलिए आ रही है? बड़ी बेटी अंजू की शक्ल भी नहीं देखना चाहती है। मैं और मेरे बच्चे उसके बिना खुश हूं। हमें उससे अब कुछ लेना देना नहीं। उसे कई बार अपने घर परिवार के पास लौटने के लिए कहा था। मिन्नतें की थीं, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। अब अचानक उसे बच्चे याद आ गए, पता नहीं क्या स्वार्थ होगा?
Indian Woman #Anju Visits #ShahRukhKhan‘s Ancestral House In #Pakistan With Husband Nasrullahhttps://t.co/RLASbo2LT8
— Free Press Journal (@fpjindia) November 2, 2023
जुलाई 2023 में चली गई थी पाकिज्ञतान
बता दें कि अंजू की पहली शादी राजस्थान में अरविंद के साथ हुई थी। उनकी एक 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। गत 25 जुलाई 2023 को अंजू ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली थी। जांच में सामने आया था कि वह साल 2019 में फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक की दोस्त बनी थी। अंजू वीजा लेकर सप्ताहभर के लिए पाकिस्तान गई थी, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटी। हालांकि पति अरविंद लौटने की गुहार लगाता रहा, लेकिन अंजू ने बच्चों की अनदेखी करके अपने प्यार को तवज्जो दी। वापव नहीं लौटने पर अरविंद ने अंजू पर केस भी दर्ज करवा दिया, पर अंजू को कोई फर्क ही नहीं पड़ा। अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपना धर्म बदल लिया। दुनिया के सामने नाम फातिमा बनकर आई।