---विज्ञापन---

Andhra Pradesh: अमरावती की तेल फैक्ट्री में सात मजदूरों की मौत, 10 दिन पहले सभी ने जॉइन की थी नौकरी, जानें कैसे हुआ हादसा

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में गुरुवार को सात मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, एक की हालत नाजुक है। यह हादसा रागमपेटा गांव में हुआ। मजदूर यहां एक ऑयल फैक्ट्री में टैंकर की सफाई कर रहे थे, तभी वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए। खास बात यह […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 10, 2023 12:32
Share :
Andhra Pradesh, Seven Laborers Died In Andhra Pradesh, Oil Factory, Ragampeta village, Kakinada Dictrict
मजदूर यहां एक ऑयल फैक्ट्री में टैंकर की सफाई कर रहे थे, तभी वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में गुरुवार को सात मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, एक की हालत नाजुक है। यह हादसा रागमपेटा गांव में हुआ। मजदूर यहां एक ऑयल फैक्ट्री में टैंकर की सफाई कर रहे थे, तभी वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए। खास बात यह है कि मरने वाले मजदूरों ने 10 दिन पहले ही फैक्ट्री में नौकरी जॉइन की थी।

टैंकर में एक-एक कर सभी हुए बेहोश

रागमपेटा गांव में अंबाती सुब्बन्ना ऑयल फैक्ट्री है। अफसरों के मुताबिक, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मजदूर फैक्ट्री के बंद पड़े टैंकर की जांच करने के पहुंचे। एक मजदूर सबसे पहले टैंकर में उतरा। जब उसने कुछ देर तक कोई हलचल नहीं की तो तीन अन्य मजदूर टैंकर में उतरे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो चीख-चिल्लाना शुरू कर दिया।

इसके बाद तीन और मजदूर टैंकर में उन्हें बचाने उतर गए। लेकिन सभी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। इसके बाद सभी मजदूरों को टैंकर से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 6 को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सातवें की मौत इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद हुई।

इन मजदूरों की हुई जहरीली गैस से मौत

एक मजदूर शिवकुमार रेड्डी की हालत नाजुक है। उसे तमिलानाडु के वेलुरु रेफर किया गया है। मृतकों की शिनाख्त एम रमेश, जी गोविंदा स्वामी, बी रामचंद्र, ए रेडप्पा, आर बाबू, अय्यम रेड्डी पल्ले के केशव, बी वेंकट राजुलु के रूप में हुई है।

25 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

काकीनाडा की जिलाधिकारी कृतिका शुक्ला के आदेश पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। केस भी दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: Neha Singh Rathore: UP में का बा फेम नेहा राठौर की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्विट कर ये लिखा

First published on: Feb 09, 2023 06:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें