अमूल ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स में दाम में कटौती की घोषणा की गई है. GCMMF जीसीएमएमएफ ने शनिवार को घी, बटर आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित 700 से अधिक पैक प्रोडक्ट्स की खुदरा कीमतों में कमी की घोषणा की। कंपनी ने जीएसटी दर में कटौती के बाद यह फैसला लिया है.
PTI के अनुसार, ये कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. एक बयान में, गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने 700 से अधिक उत्पाद पैक की मूल्य सूची में संशोधन की घोषणा की है, जिससे उसके ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ मिलेगा. यह संशोधन 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगा.
खबर अपडेट की जा रही है…