---विज्ञापन---

देश

पूर्वोत्तर के 60 स्टेशनों को डेवलप करेगा रेलवे, करोड़ों रुपये होंगे खर्च; यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इलाके के स्टेशनों को हाईटेक बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। करोड़ों रुपये की यह परियोजना जल्द पूरी होगी। कई स्टेशनों पर काम शुरू भी हो चुका है। योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 29, 2025 13:08
Amrit Bharat

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 60 स्टेशनों को डेवलप करने का फैसला किया है। इनमें अकेले असम राज्य के 50 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के CPRO कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना पूरे देश में स्टेशनों को रिडेवलप करने के लिए बनाई गई है। इस परियोजना के तहत ही पूर्वोत्तर इलाके के 60 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। कुछ स्टेशनों पर काम शुरू भी हो चुका है। धीरे-धीरे योजना के तहत सभी स्टेशनों को कवर किया जाएगा।

यात्री सुविधाओं में होगा इजाफा

इन स्टेशनों में नारेंगी, हैबोरगांव, चापरमुख और जगीरोड के अलावा दूसरे शामिल हैं। योजना के तहत स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। कुछ नई चीजें इंस्टॉल की जा रही हैं, जैसे लिफ्ट और एस्केलेटर। इसके अलावा एप्रोच रोड डेवलप करने, एंट्री और एग्जिट के लिए हाईटेक दरवाजे, पार्किंग सुविधाएं, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर्स की व्यवस्था आदि सुविधाओं को रेलवे स्टेशनों पर प्रदान किया जाए। किशोर शर्मा ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के GM चेतन कुमार श्रीवास्तव ने हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत कुछ स्टेशनों पर चल रहे कामकाज का ब्योरा भी लिया है।

---विज्ञापन---

92 रेलवे स्टेशन शॉर्टलिस्ट

नारेंगी स्टेशन के लिए 30.95 करोड़, जगीरोड के लिए 31.18 करोड़, चपरमुख के लिए 31.87 करोड़ और हैबरगांव के लिए 14.94 करोड़ रुपये का फंड अलॉट किया गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 92 स्टेशनों को ABSS के तहत डेवलप करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। योजना का उद्देश्य इन स्टेशनों को आधुनिक, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाना है, ताकि यात्रियों को शानदार सुविधाएं मिले। ABSS स्टेशन को सुंदर बनाने और बेहतर वेटिंग रूम, लाइटिंग, स्वच्छ शौचालयों को बनाने के लिए काम कर रहा है। वहीं, रेल मंत्रालय ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को आईटी हब और विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने को लेकर भी काम शुरू कर दिया है। इस योजना को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:एक लड़की को चुनना मुश्किल…दोनों से की शादी, मिलिए तेलंगाना के ‘अरमान मलिक’ से

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:10 साल में जन औषधि केंद्रों ने 30 हजार करोड़ बचाए, 10 हजार नए केंद्र खोलेगी सरकार; ये है योजना

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 29, 2025 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें