---विज्ञापन---

केंद्र सरकार ने जमात-ए-इस्लामी पर लगाया 5 साल का प्रतिबंध, अमित शाह ने कही बड़ी बात

Ban on Jamaat-e-Islami: गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद और अलगाववाद की नीति पर काम कर रही है। जमात-ए-इस्लामी (जम्मू कश्मीर) देश की सुरक्षा और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 27, 2024 22:49
Share :
Amit Shah
अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन।

Ban on Jamaat-e-Islami: केंद्र सरकार ने मंगलवार को जमात-ए-इस्लामी (जम्मू-कश्मीर) पर प्रतिबंध पांच साल के लिए और बढ़ा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है। अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि देश को खतरा पहुंचाने वाले व्यक्ति या संगठन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

जांच एजेंसियों को यह पता चला

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंकवाद और अलगाववाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति का पालन किया जा रहा है। इसी मकसद से सरकार ने जमात-ए-इस्लामी (जम्मू कश्मीर) पर प्रतिबंध पांच साल और बढ़ाने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने जमात-ए-इस्लामी संगठन को लगातार राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ अपनी गतिविधियां जारी रखते पाया गया है।

बैन लगाना क्यों जरूरी 

जानकारी के अनुसार इससे पहले केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के आरोपों के बाद 28 फरवरी 2019 को जमात-ए-इस्लामी को गैरकानूनी संगठन घोषित किया था। उस समय जम्मू कश्मीर में इसका विरोध हुआ था। जांच एजेंसियों ने जमात-ए-इस्लामी (जम्मू कश्मीर) के खिलाफ 47 मामलों को सूची बनाई है। इसमें हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एनआईए का मामला भी शामिल है। गृहमंत्रालय के अनुसार संगठन हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकवादी संगठनों के सक्रिय कैडरों और सदस्यों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर समेत देशभर में हिंसक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने में शामिल है। ऐसे में उस पर बैन लगाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: कौन है विक्रम सिंह? ISI को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी कर रहा था लीक

ये भी देखें: Video: पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का खुलासा करने वाली कश्मीरी याना मीर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी?

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Feb 27, 2024 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें