---विज्ञापन---

विजय संकल्प महारैली में हेमंत सोरेन पर बरसे अमित शाह, कहा-कान खोलकर सुन लो सब आपको जान गए

विवेक चंद्र, चाईबासा: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित कर मिशन 2024 की शुरुआत की। अमित शाह चाईबासा के टाटा कालेज में आयोजित विजय संकल्प रैली में उपस्थित जन समूह को सरकार बदलने का प्रण दिलाया। इस मौके पर अमित शाह ने राज्य […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 7, 2023 16:00
Share :

विवेक चंद्र, चाईबासा: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित कर मिशन 2024 की शुरुआत की। अमित शाह चाईबासा के टाटा कालेज में आयोजित विजय संकल्प रैली में उपस्थित जन समूह को सरकार बदलने का प्रण दिलाया।

इस मौके पर अमित शाह ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि पूरे भारत की गरीबी यहां से मिटाई जा सकती है। रघुवर दास के वक्त हमारी सरकार ने यहां हर क्षेत्र में विकास के काम शुरू किए थे पर इसके बाद कि राज्य सरकार ने झारखंड को तबाह कर के रख दिया। राज्य का मुख्यमंत्री तो आदिवासी हैं पर सरकार आदिवासी विरोधी है। इस राज्य में घुसपैठियों से मां बहन सुरक्षित नहीं है। वोट बैंक के लिए आदिवासियों को छलना बंद करें।

---विज्ञापन---

खतियान नीति के नाम पर धोखा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार जनता को नौकरी के नाम पर धोखा दे रही है खतियान नीति के नाम पर धोखा दे रही है 1964 में चाईबासा इलाके में बंदोबस्ती हुई है पर सरकार 1932 के खतियान पर नौकरी देना चाहती है ऐसे में चाईबासा वाले क्या करेंगे। राज्य सरकार बस बाहरी- भीतरी करती है।

दम नहीं तो सत्ता छोड़े

उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री में दम नहीं है तो सत्ता छोड़े हम यहां विकास करेंगे। शाह ने आगे कहा कि हमने इस राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में अभियान चलाकर वामपंथी उग्रवाद को समाप्ति के पास ला दिया है। यहां ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल, ऑपरेशन चक्रबंधा ने वामपंथी उग्रवादियों की कमर तोड कर रख दी है। हमारी सरकार हमेशा आदिवासियों का हित करने में विश्वास रखती है।

---विज्ञापन---

हमने आदिवासी राष्ट्रपति बनाया

अमित शाह ने आगे कहा कि हमने गरीब घर से आने वाली आदिवासी महिला द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का कार्य किया। आज बिरसा मुंडा की जयंती पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है। झारखंड की जनता अब जाग चुकी है वो यहां कमल खिलाने का कार्य करेगी।

‘कान खोलकर सुन लो सब आपको जान गए हैं’

अमित शाह ने 40 लाख शौचालय, बाबा नगरी देवघर में एम्स का निर्माण, देवघर जमशेदपुर दुमका बोकारो में एयरपोर्ट निर्माण, पतरातू में पावर प्लांट, पलामू हजारीबाग दुमका में मेडिकल कॉलेज आदि केंद्र द्वारा राज्य में किए गए काम को गिनाते हुए कहा कि हमारे पास तो गिनाने के लिए काम है पर आपके पास गिनाने के क्या है? उन्होंने कहा कि हेमंत भाई कान खोलकर सुन लो सब आपको जान गए हैं। इससे पहले चाईबासा में अमित शाह कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए और पार्टी नेताओं को विजय का मंत्र दिया।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jan 07, 2023 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें