---विज्ञापन---

देश

असम चुनाव से पहले NDA में हलचल, अमित शाह ने साधा विकास और गठबंधन का समीकरण

असम चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने विकास और गठबंधन के जरिए एनडीए की रणनीति तैयार की है. वे क्षेत्रीय समीकरणों को साधते हुए जीत का नया खाका खींच रहे हैं.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 30, 2026 16:17

असम विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है. शाह ने जहां विकास परियोजनाओं की सौगात दी, वहीं एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर भी मंथन किया. अमित शाह ने डिब्रूगढ़ समेत कई क्षेत्रों में करीब 1,715 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें विधायक परिसर, एडवांस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और वाइल्डलाइफ हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.

दौरे के दौरान शाह ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. बीजेपी मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हुए 126 सीटों में 100 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

---विज्ञापन---

बीजेपी कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव?

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी करीब 95 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि बाकी सीटों पर सहयोगी दलों से बातचीत जारी है. हालांकि यूपीपीएल और बीपीएफ के बीच मतभेद चुनौती बने हुए हैं.ऐसे में अमित शाह का दौरा एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 1 फरवरी से होंगे ये बदलाव! इतने महंगे होंगे पान-मसाला और सिगरेट, क्या LPG सिलेंडर के भी बढ़ेंगे दाम?

---विज्ञापन---

क्षेत्रीय और सांस्कृतिक कार्ड

अपने दौरे के दौरान अमित शाह धेमाजी जिले में मिशिंग जनजाति के युवाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ ही, उन्होंने बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का निर्देश दिया है. पार्टी का मुख्य फोकस घुसपैठ रोकने और सांस्कृतिक विरासत (जैसे बटद्रवा थान का विकास) को बचाने पर है, ताकि कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों के प्रभाव को कम किया जा सके.

First published on: Jan 30, 2026 03:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.