Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ जी की पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा के लिए श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था पहलगाम से रवाना हो चुका है। इस दौरान यात्रियों ने सुरक्षा के इंतजामों को लेकर प्रतिक्रिया दी। इस यात्रा के लिए देशभर से लोग शामिल होने के लिए आए हैं, जिनमें से नोएडा के 13 लोगों का एक समूह भी शामिल है। उन्होंने व्यवस्थाओं पर कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, यहां सबकुछ बहुत अच्छा है। बता दें कि बाबा बर्फानी की आरती में देशभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
दूसरा जत्था रवाना
अमरनाथ जी की पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा के लिए श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भी रवाना हो गया है। यह जत्था पहलगाम से रवाना हुआ है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लोगों सुरक्षा को लेकर काफी कशमकश में नजर आ रहे थे। हालांकि, उनके मन का डर अब निकल चुका है। इसमें शामिल श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। मनोज सिंह, जो यात्रा में शामिल होने के लिए नोएडा से पहुंचे हैं, उनका कहना है कि ‘मैं नोएडा से हूं और हम 13 लोगों का एक समूह हैं। यह मेरा पहला मौका है, मैं बहुत उत्साहित हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, डरने की कोई बात नहीं है।’
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों के पास होनी चाहिए ये चीजें, यात्रा के दौरान कैसा रहेगा मौसम, यहां से ले पूरी जानकारी
#WATCH | Pahalgam, J&K | “I am from Noida and we are a group of 13 people. This is my first time. I am very excited. The arrangements are very good. There is nothing to be afraid of…,” says Manoj Singh, a pilgrim to the Holy cave of Shri Amarnath Ji pic.twitter.com/qceZSLSK8f
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 3, 2025
‘हर जगह शांति हो’
इसी में आगे तीर्थयात्री दिशा चावड़ा ने कहा कि ‘हम सभी की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं। मैं अपने देश के लिए प्रार्थना करूंगी कि हर जगह शांति हो। मैं बाबा के दर्शन के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ वहीं दूसरी श्रद्धालु मनीषा का कहना है कि ‘व्यवस्था सच में बहुत अच्छी हैं। बिना दस्तावेज और वैध पहचान पत्र के किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है।’ उन्होंने कहा कि ‘यह हमारी सुरक्षा के लिए है।’
#WATCH | Pahalgam, J&K | “… We will pray for everyone’s peace and prosperity. The arrangements are excellent. I will pray for my country that there is peace everywhere. I am very excited for Baba’s darshan…” says Disha Chavda, a pilgrim to the Holy cave of Shri Amarnath Ji pic.twitter.com/6Hs1KcRkgE
— ANI (@ANI) July 3, 2025
बता दें कि अमरनाथ यात्रा जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों को अपनी हेल्थ का ध्यान रखने की सलाह दी गई है। यात्रियों से कहा गया कि किसी भी तरह की परेशानी को अनदेखा न करके तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: आज से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, व्यवस्थाएं देख खिले यात्रियों के चेहरे