Amarnath Yatra 2024 Registration Update: बाबा अमरनाथ के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, बाबा बर्फानी के श्रद्धालु कल यानी 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगा 19 अगस्त तक चलेगी, जो सिर्फ 50 दिन की होगी।
यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक लोग https://jksasb.nic.in पर लॉगइन करके पंजीकरण करा सकते हैं। मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन संभव है। लोग वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बाबा बर्फानी की लाइव आरती में भी शामिल हो सकते हैं, जो यात्रा शुरू होने के बाद रोज सुबह-शाम होगी।
The annual Amarnath Yatra will begin from 29 June this year with registration to start from tomorrow. The 50-day yatra will concluded on August 19, while the registration will start from April 15. #jammukashmir #kashmir pic.twitter.com/gdxP3S23kr
---विज्ञापन---— Kashmir Local News (@local_kashmir) April 14, 2024
रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये गाइडलाइन
- यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बैंकों की ब्रांच में कराए जा सकते हैं। इसके लिए बायोमीट्रिक KYC अनिवार्य होगी।
- 13 साल से कम और 70 से ज्यादा उम्र के लोग और गर्भवती महिलाएं यात्रा पर नहीं जा सकेंगी।
- रजिस्ट्रेशन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर होगा।
- 8 अप्रैल 2024 को या उसके बाद गजेटिड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कराएं।
- आधार कार्ड, सरकार की ओर से जारी पहचान पत्र के आधार पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
- अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपये है।
- मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए अधिकृत चिकित्सीय संस्थानों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- रजिस्टर्ड अमरनाथ यात्री को सफर शुरू करने से पहले बनाए गए सेंटर्स से RFID कार्ड जरूर लें, इसके बिना आगे नहीं जा पाएंगे।
यह भी पढ़ें:Bhandara Niyam: भंडारे का भोजन किन लोगों के लिए शुभ, किन के लिए अशुभ? क्या कहता है नियम
अमरनाथ यात्रियों को इस बार मिलेंगी ये सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमरनाथ यात्रियों के लिए इस बार 5जी नेटवर्क और 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी। 10 मेाबाइल टॉवर लग गए हैं। इस बार यात्रा संकरे रास्तों से नहीं गुजरेगी। पहलगाम और बालदाल से गुफा तक जानी वाली सड़क अब चौड़ी हो गई है।
अमरनाथ गुफा तक जाने वाले दोनों रास्तों पर 100 लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और बूथ लगाए जाएंगे। इनमें 100 ICU बेड, एक्सरे, कार्डियक मॉनिटरिंग, सोनोग्राफी मशीनें लगेंगी। पवित्र गुफा के नजदीक, शेषनाग और पंचतरणी में भी अस्पताल बनेंगे। बालटाल वाले रूट पर मोटर गाड़ियां दौड़ेंगी।
यह भी पढ़ें:पैसों की कमी से छुटकारा पाने के लिए खरीदें ये 5 चीजें, धीरेंद्र शास्त्री ने बताए मालामाल होने के उपाय!