---विज्ञापन---

देश

‘जिंदा छोड़ने के लिए फिरौती मांग रहे अलकायदा के आतंकी’, अफ्रीकी देश माली में 3 भारतीय किडनैप

Indian Hostaged in Mali: अफ्रीकी देश माली में अलकायदा आतंकियों ने 3 भारतीयों को किडनैप करके बंधक बना लिया है। एक बंधक ओडिशा का निवासी है, जिसके परिजनों ने मोदी सरकार ने मामले में दखल देने और उनके बेटे की जान बचाने की अपील की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 6, 2025 13:04
Hostaged Indians | Venkatraman | Alqaeda Terrorists
कंपनी पर हमला करके आतंकी तीनों भारतीयों को किडनैप करके ले गए।

Alqaeda Terrorists Hostaged 3 Indians: अफ्रीकी देश माली में नौकरी के लिए गए 3 भारतीयों को अलकायदा के आतंकियों ने बंधक बना लिया है और उन्हें जिंदा छोड़ने के बाद आतंकी फिरौती मांग रहे हैं। बंधक बनाए गए लोगों में एक युवक ओडिशा के गंजाम जिले के हिंजिलीकिट्टू थाना के तहत आने वाले समरझोला गांव का निवासी 28 वर्षीय वेंकटरमण भी शामिल है, जिसके परिजनों को फिरौती को लिए कॉल आया है। एक जुलाई को आतंकियों ने तीनों भारतीयों का अपहरण किया था। वेंकटरमण की मां पी नरसम्मा ने सरकार ने गुहार लगाई है कि उसके बेटे को वापस लाया जाए। उसके बचाने के लिए कदम उठाया जाए। वेंकटरमण के परिवार ने हिंजिलीकिट्टू थाने में बेटे के अपहरण की लिखित शिकायत दे दी है।

यह भी पढ़ें:ट्रंप की सिक्योरिटी में सेंध से हड़कंप मचा, एयरफोर्स के लड़ाकू विमान ने खदेड़ा प्लेन

---विज्ञापन---

मुंबई की कंपनी ने किया था हायर

वेंकटरमण के जीजा ने ANI को बताया कि उसके जीजा को मुंबई की प्राइवेट कंपनी ब्लू स्टार ने हायर किया था और उसे माली में डायमंड सीमेंट कंपनी का कर्मचारी नियुक्त किया था, लेकिन वहां वेंकटरमण का आतंकियों ने अपहरण कर लिया है। उसकी 30 जून को आखिरी बार मां से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है। फोन नहीं आने और पिक नहीं होने पर कंपनी से संपर्क किया गया तो पता चला कि उसे आतंकी उठाकर ले गए हैं। कंपनी ने 3 जुलाई को अपरहण की सूचना दी। राज्य और केंद्र सरकार से अपील है कि मामला में हस्तक्षेप करके वेंकटरमण की जान बचाई जाए। वेंकटरमण को हायर करने वाली कंपनी ने सूचना लीक न करने को कहा है।श्

यह भी पढ़ें:12 शेरों के 2 अद्भुत वीडियो वायरल, गुजरात में सड़क पर घूमते और बारिश में नहाते दिखे ‘जंगल के राजा’

---विज्ञापन---

कंपनी ने परिवार से बोला झूठ

वेंकटरमण के जीजा ने बताया कि उसे हायर करने वाली मुंबई की ब्लू स्टार कंपनी ने पहले बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई थी। इस मामले में वेंकटरमण को माली की लोकल पुलिस ने उठाया है, लेकिन परिवार ने दबाव डाला तो उसने अपहरण के बारे में बताया और कहा कि परिवार अपहरण की सूचना को लीक न करे, वरना वेंकट की जान को खतरा हो सकता है। मामला सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय ने अफ्रीकी देश माली के अधिकारियों से मामले में दखल देने और भारतीय बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने को कहा है। विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि माली देश में सैन्य, सरकारी ठिकानों और कंपनियों पर आतंकी हमला हुआ है। कुछ लोगों को आतंकी बंधक बनाकर ले गए हैं, जिनमें 3 भारतीय भी शामिल हैं।

First published on: Jul 06, 2025 12:59 PM

संबंधित खबरें