Elon Musk Starlink and Airtel High Speed Internet: डिजिटल इंडिया के दौर में आज भी देश के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां इंटरनेट की सुविधा मौजूद नहीं है। दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट से लोग पूरी तरह से अंजान हैं। मगर अब देश में जल्द ही सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू होने जा रही है। मशहूर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक से हाथ मिला लिया है। बीते दिन मंगलवाल को एयरटेल ने इसकी जानकारी दी है।
एयरटेल ने किया ऐलान
एयरटेल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दोनों कंपनियों ने मिलकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। स्पेसएक्स और एयरटेल बिजनेसेस मिलकर शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूरदराज के इलाकों में स्टारलिंक सर्विस उपलब्ध करवाएंगे। इस खबर के बाद टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सीरियल किलर सिस्टर्स कौन? जिन्हें 9 बच्चों की हत्या में मिली फांसी, उम्रकैद में बदली
दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क
बता दें कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक दुनिया का सबसे बड़े सैटेलाइट नेटवर्क है, जो हाई स्पीड इंटरनेट के लिए जाना जाता है। स्टारलिंक के अंतरिक्ष में 7,000 से ज्यादा सैटेलाइट हैं, जिसके कारण यह दुनिया का सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क बन चुका है। स्टारलिंक इंटरनेट की मदद से स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेनिंग और वीडियो कॉल करना काफी आसान हो सकता है।
Airtel x SpaceX: Starlink Internet is Coming to #India! 🇮🇳🔥@airtelindia and @SpaceX have joined hands to bring Starlink’s high-speed internet to India! 🌍📡#Airtel #StarlinkIndia #SpaceX @elonmusk #Elonmusk #BhartiAirtel pic.twitter.com/7GNcUoeki3
— Awanish Mishra (@Awanishmishra15) March 11, 2025
कैसे करेगा काम?
स्टारलिंक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कंपनी एक किट देती है। इसमें राउटर से लेकर पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड शामिल है। इसके लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखा जाएगा और iOS या एंड्रॉयड पर स्टारलिंक का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग तक में मदद करेगा। स्पेस में मौजूद स्टारलिंक की सैटेलाइट बेहद कम समय में इंटरनेट धरती तक पहुंचाएगी और लोग हाई स्पीड डेटा का लुत्फ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- ‘एक देश-एक चुनाव’ पर ली जाएगी जनता की राय, JPC करेगी विज्ञापन और वेबसाइट लॉन्च