Air India Sale: एयर इंडिया ने बुधवार को अपने भारत-सिंगापुर और भारत-बैंकॉक रूट पर एक स्पेशल सेल की घोषणा की है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह सेल मार्च 2024 तक यात्रा के लिए इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है। एयरलाइन ने आगे कहा कि यात्री 13,330 रुपए से शुरू होने वाले किराए के साथ भारत-सिंगापुर रूट पर टिकट बुक कर सकते हैं।
बता दें कि बिजनेस क्लास राउंड-ट्रिप के लिए, भारत-सिंगापुर रूट का किराया 70,290 रुपए से शुरू होता है, और भारत-बैंकॉक रूट पर 49,120 रुपए से शुरू होता है।
एयर इंडिया स्पेशल सेल के बारे में खास कुछ जानकारी –
1. भारत – सिंगापुर रूट पर यात्री 13,330 रुपए (इकोनॉमी राउंड-ट्रिप) से शुरू होने वाले किराए के साथ टिकट बुक कर सकते हैं।
2. भारत-बैंकॉक रूट के लिए, किराया 17,045 रुपए से शुरू होता है (इकोनॉमी राउंड-ट्रिप)
बिजनेस क्लास राउंड-ट्रिप के लिए, भारत-सिंगापुर रूट का किराया 70,290 रुपए है।
3. बिजनेस क्लास राउंड-ट्रिप के लिए, भारत-बैंकॉक रूट का किराया 49,120 रुपए से शुरू होता है। यात्री सिंगापुर या थाईलैंड से की गई बुकिंग पर स्पेशल सेल किराए का लाभ उठा सकते हैं। इंक्लूसिव इकोनॉमी के साथ सिंगापुर-भारत मार्गों पर राउंड-ट्रिप किराया 279 SGD से शुरू होता है और बैंकॉक-भारत मार्गों पर 9700 THB से शुरू होता है।
4. सिंगापुर-भारत रूट पर बिजनेस क्लास का राउंड-ट्रिप किराया 1579 SGD से शुरू होता है, बैंकॉक-भारत मार्गों पर 25960 THB से यह सेल एयर इंडिया की वेबसाइट, IOS और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप पर ओपन है।
बता दें कि स्पेशल सेल पर उपलब्ध सीटें सीमित हैं और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं। इच्छुक यात्रियों को ध्यान देना चाहिए कि मार्च 2024 तक यात्रा के लिए स्पेशल सेल किराए पर फ्लाइट बुकिंग केवल 18 से 21 अक्टूबर तक होगी।