---विज्ञापन---

देश

रनवे पर फिसला एअर इंडिया का विमान, यात्रियों में सांसद भी शामिल, मिलान-दिल्ली फ्लाइट में भी आई तकनीकी खराबी

Air India Flight Technical Fault: पिछले कुछ दिनों में एअर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आए हैं। एक बार फिर से एयर इंडिया के दो विमानों की उड़ान को कैंसिल करना पड़ा। दोनों विमानों की उड़ान कैंसिल होने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 18, 2025 06:48
Air india flight
Photo Credit- X

Air India Flight Technical Fault: एअर इंडिया के दो विमानों में तकनीकी खराबी आने की वजह से उड़ान को रोकना पड़ा। एक विमान में कई सांसद भी यात्रा कर रहे थे। पहला विमान मिलान से दिल्ली उड़ान भरने वाला था। वहीं, दूसरा विमान कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था। इस विमान में ही सांसद सवार थे। विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद सामने आई है।

रनवे पर फिसला विमान

सोमवार की तड़के कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी सामने आई। AI 504 विमान की उड़ान को रोकने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तकनीकी खराबी आने की वजह से टेकऑफ नहीं हो सका।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कैसे काम करता है एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम? ब्रिटेन में एक गड़बड़ी से 100 से ज्यादा फ्लाइट हो गईं कैंसिल

फ्साइट में मौजूद थे सांसद

इसकी जानकारी तब सामने आई, जब विमान में मौजूद कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि ‘लग रहा था कि जैसे प्लेन रनवे पर फिसल गया हो, जिसकी वजह से उड़ान का समय बदल दिया गया। इसमें राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने भी थे। उन्होंने बताया कि ‘पायलट ने बाद में ऐलान किया कि फिलहाल इस विमान का इस्तेमाल यात्रा के लिए नहीं किया जाएगा।

---विज्ञापन---

मिलान से दिल्ली की फ्लाइट में भी खराबी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एअर इंडिया के एक विमान को 16 अगस्त को मिलान से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। AI138 फ्लाइट को तकनीकी जांच के चलते कैंसिल करना पड़ा। एयरलाइन ने लोगों को मुश्किल का सामना करने के चलते खेद जताया है। इसके पहले भी अगस्त में एअर इंडिया की दो फ्लाइट्स कैंसिल करना पड़ी थी। इसमें से एक में केबिन का टेम्प्रेचर अचानक बढ़ गया था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-कोलकाता एयर इंडिया की फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, पायलट ने रनवे पर हाई स्पीड प्लेन को टेक ऑफ से रोका

First published on: Aug 18, 2025 06:16 AM

संबंधित खबरें