---विज्ञापन---

Air Arabia Flight: कोयंबटूर एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 3.8 करोड़ रुपये का 6.62 KG सोना जब्त

Air Arabia Flight: शारजाह से कोयम्बटूर जाने वाली एयर अरबिया फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 3.8 करोड़ का सोना जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में यात्रा कर रहे 11 यात्रियों को कोयम्बटूर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था और उनमें से एक यात्री के पास से शुक्रवार को […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 11, 2023 10:00
Share :
sharjah, gold, coimbatore, investigation, directorate of revenue intelligence, passengers, air arabia flight, gold seized

Air Arabia Flight: शारजाह से कोयम्बटूर जाने वाली एयर अरबिया फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 3.8 करोड़ का सोना जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में यात्रा कर रहे 11 यात्रियों को कोयम्बटूर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था और उनमें से एक यात्री के पास से शुक्रवार को 6.62 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।

जब्त किए गए सोने की कीमत 3.8 करोड़ रुपये है। सोना जब्त करने के बाद कोयंबटूर राजस्व खुफिया निदेशालय ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार शख्स की पहचान अर्जुनन (43) के रूप में हुई है और वह कल्लाकुरिची जिले का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

---विज्ञापन---

8 मार्च को भी जब्त किया था 3.32 करोड़ का सोना

इसी तरह की एक घटना में 8 मार्च को सिंगापुर से आए दो यात्रियों को चेन्नई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। दोनों यात्रियों के पास से 3.32 करोड़ रुपये मूल्य का 6.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था।

चेन्नई कस्टम्स ने एक ट्वीट में कहा, “इंटेल के आधार पर AI-347 और 6E-52 फ्लाइट से सिंगापुर से आए 2 पैसेंजर को सीमा शुल्क ने मंगलवार को रोका। उनके सामान की तलाशी लेने पर 6.8 किलोग्राम वजन का सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 3.32 करोड़ रुपये थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 11, 2023 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें