रमजान के पाक महीने में सड़क पर नमाज पढ़ने का मुद्दा लगातार सुर्खियों में था। खासकर ईद के नजदीक आते ही कई जगहों पर सरकार ने सड़क पर नमाज न अदा करने का निर्देश दिया था। इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक सिरे में अनगिनत सवालों की बौछार कर दी।
नमाज बैन पर क्या बोले ओवैसी
संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नमाज के मामले चुप्पी तोड़ी है। ओवैसी का कहना है कि सड़क पर नमाज पढ़ना मना है, लेकिन हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने पर कोई मनाही नहीं है। कांवड़ यात्रा भी सड़कों से गुजरती है। RSS की परेड भी सड़क पर हो रही है। ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि क्या परेड हवा में उड़ कर की गई थी?
यह भी पढ़ें- IFS निधि तिवारी का अमित शाह के PS से खास संजोग? जानें PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी के बारे में
ओवैसी ने कसा तंज
ओवैसी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब सबकुछ रोड पर हो सकता है तो हम रोड पर नमाज अदा क्यों नहीं कर सकते? हर धर्म का त्योहार सड़कों पर मनाया जाता है और उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है तो फिर मुस्लिम धर्म से इतनी तकलीफ क्यों हो रही है?
VIDEO | On UP CM Yogi Adityanath justifying ban on Namaz on roads, AIMIM President Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) says, “Flower shower from helicopter is allowed. Kanwar Yatra is allowed. RSS parade happened on road. So let us do Namaz on roads. When all the festivals are allowed… pic.twitter.com/SheUfml5zh
— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2025
इस देश का कोई धर्म नहीं – ओवैसी
ओवैसी ने दो टूक शब्दों में कहा कि महाकुंभ सफल रहा इसका मतलब यह तो नहीं है कि इस देश का एक ही धर्म होगा? इस देश में कई सारे धर्म हैं और वही इस देश की खूबसूरती है। वास्तव में इस देश का कोई धर्म नहीं है। यह देश सभी धर्मों के त्योहारों को सेलिब्रेट करता है। यही नहीं, जो किसी भगवान और अल्लाह को नहीं मानता उसका भी सम्मान करता है। क्या यह देश सिर्फ एक धर्म और एक विचारधारा पर चलेगा? वो विचारधारा RSS की है, जो संविधान से टकराती है।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में लगे PM मोदी के पोस्टर, राम नवमी पर चढ़ा सियासी रंग; शोभा यात्रा पर TMC का पलटवार