हरियाणा में आईपीएस वाई पूरन सिंह के बाद अब एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। एएसआई के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें एएसआई ने दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एएसआई संदीप लाठर हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात थे।
एएसआई के पास सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज मिला। सुसाइड नोट में लिखा कि आईपीएस वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थे। आरोप लगाकर कहा कि जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक कर रहे थे।
एएसआई के सुसाइड नोट में यह मिला
एएसआई संदीप ने सुसाइट नोट में सबसे पहले अपना परिचय दिया। फिर लिखा कि उन्होंने हमेशा अपनी जिंदगी में हमेशा सच्चाई का साथ दिया। लिखा कि मुझे सच्चा और नेक आदमी बहुत पसंद है। मेरे दादाजी और छोटे दादाजी देश के लिए लड़े और सेना में रहे। मेरी रगों में देशभक्ति है। देश और समाज से बड़ा कोई नहीं है। मैं भगत सिंह को अपना आदर्श मानता हूं क्योंकि उन्होंने देश को आजाद करवाने में जगाया है। वह लीजेंड थे।
यह भी पढ़ें: हरियाणा IPS सुसाइड केस में एक्शन, राहुल गांधी परिजनों से मिले, महापंचायत का अल्टीमेटम भी खत्म
अगर भगत सिंह जैसे ना होते तो देश क्या आजाद होता? वर्तमान पर बात करते हुए लिखा कि आज समाज में एक बड़ा मुद्दा है भ्रष्टाचार और जातिवाद। हमेशा सच्चाई और आदर्श में बाधित करते हैं। हरियाणा में IAS अधिकारी और व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार करते हैं परन्तु BJP सरकार में कुछ ईमानदार अफसर थे, जिन्होंने काफी हद तक भ्रष्टाचार पर लगाम लगा दी। डीजीपी साहब ईमानदार और निडर व्यक्ति हैं। कहा कि शुरुआत में बहुत ज्यादा कठिनाईयां आई मुझे माहौल में ढलने पर मेरा मन हमेशा सत्य के साथ था और रहेगा।
यह भी पढ़ें: PS पूरन कुमार का लैपटॉप खोलेगा कई राज, 6 दिन बाद भी पोस्टमार्टम के लिए परिवार का इनकार