नई दिल्ली: संसद का माहौल गर्म है। बीजेपी के कारण मौजूदा सत्र पहली बार स्थगित करना पड़ा। आमतौर पर विपक्ष के हंगामे के चलते संसद स्थगित होता है। दरअसल कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया। इस टिप्पणी को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी कांग्रेस से लगातार माफी मांगने को लेकर दबाव बना रहा है। गुरुवार को इस मामले में लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद संसद को स्थगित करना पड़ा।
अधीर रंजन ने मांगी माफी
हालांकि, अधीर रंजन ने बाद में कहा कि उनसे भूल हो गई। उनकी जुबान फिसल गई थी। बीजेपी इस मामले को बेवजह तूल दे रही है। अधीर रंजन ने गुरुवार को संसद के बाहर अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार किया पर बोले कि गलती से मैंने मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कह दिया, अब आप मुझे फांसी पर चढ़ाना चाहते हैं तो चढ़ा दीजिए। सत्ताधारी दल तिल का ताड़ बनाने की कोशिश कर रहा है।
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा
अधीर रंजन के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संसद में कांग्रेस पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा।
संसद में सोनिया गांधी और स्मृति इरानी के बीच हुई नोकझोंक
इस बीच संसद में कांग्रेस अक्ष्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक हुई। जब संसद की कार्यवाही स्थगित हुई तो सोनिया गांधी से सांसद रमा देवी ने जब अधीर रंजन के बयान के बारे में बात करने पहुंची सोनिया ने कहा- अधीर रंजन ने माफी मांग ली है। उन्होंने सवाल किया- इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया गया? इस पर वहां मौजूद स्मृति ईरानी ने कहा- मैडम में आपकी मदद कर सकती हूं, तो सोनिया ने पलट कर कहा- डोंट टॉक टू मी।