---विज्ञापन---

देश

फिर भारत के एहसान तले दबा बांग्लादेश, इस संकट से निपटने में हिंदुस्तान ने की मदद

Bangladesh Gas Crisis: बांग्लादेश इस समय गंभीर गैस संकट से गुजर रहा है, जिससे बिजली प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. ऐसे हालात में भारत की अडानी पावर ने बांग्लादेश को दी जाने वाली बिजली सप्लाई बढ़ा दी है, जिससे वहां की बिजली व्यवस्था को राहत मिलने की उम्मीद है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 30, 2026 08:06
Bangladesh Gas Crisis
Credit: Social Media

भारत के लिए लगातार जहर उगलने वाला पड़ोसी देश बांग्लादेश इन दिनों बड़े गैस संकट का सामना कर रहा है. देश में बिजली बनाने के लिए प्राकृतिक गैस की भारी कमी हो गई है. इसका असर आम लोगों के साथ-साथ उद्योगों पर भी पड़ा है. कई जगहों पर बिजली कटौती बढ़ गई है और फैक्ट्रियों का काम प्रभावित हुआ है. ऐसे मुश्किल समय में भारत की बड़ी बिजली कंपनी अडानी पावर ने बांग्लादेश को राहत दी है.अडानी पावर ने बांग्लादेश को दी जाने वाली बिजली की सप्लाई बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से नाराजगी, बांग्लादेश पर मेहरबानी… भारत ने पड़ोसी देश के लिए क्यों खोला एयरस्पेस? 13 साल बाद उड़ानें शुरू

---विज्ञापन---

गोड्डा पावर प्लांट से भेजी जा रही है बिजली

ये बिजली झारखंड के गोड्डा कोयला बेस्ड पावर प्लांट से भेजी जा रही है. इस पावर प्लांट को खास तौर पर बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करने के लिए तैयार किया गया है. हाल के महीनों में अडानी पावर की ओर से बिजली निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है. बांग्लादेश की बिजली व्यवस्था ज्यादातर गैस बेस्ड पावर प्लांट्स पर निर्भर है. लेकिन घरेलू गैस प्रोडक्शन कम होने और गैस आयात महंगा होने की वजह से बिजली उत्पादन घट गया है. इसका सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ा है. कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली नहीं रहती, जिससे पढ़ाई, कारोबार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.

आखिर में भारत ही काम आया

भारत से आने वाली बिजली इस समय बांग्लादेश के लिए एकमात्र सहारा बन गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब बांग्लादेश की कुल बिजली जरूरत का अच्छा खासा हिस्सा भारत से पूरा हो रहा है. अडानी पावर की बिजली को तेल से बनने वाली बिजली की तुलना में सस्ता और ज्यादा भरोसेमंद माना जा रहा है. ऊर्जा विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक बांग्लादेश में गैस संकट पूरी तरह खत्म नहीं होता, तब तक उसे भारत जैसे पड़ोसी देशों से बिजली आयात पर निर्भर रहना पड़ेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच बिजली व्यापार से दोनों देशों को फायदा हो रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं के हत्यारों को नहीं मिलेगी कोई सजा? यूनुस सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी कानूनी सुरक्षा

First published on: Jan 30, 2026 07:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.