Adani Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर सुनवाई करेगा। सेबी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जांच करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ धनंजय यशवंत चद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की अगुवाई वाली पीठ शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करेगी।
2 मार्च को शीर्ष अदालत ने पूंजी बाजार नियामक सेबी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मद्देनजर अडानी समूह द्वारा प्रतिभूति कानून के किसी भी उल्लंघन की जांच करने का निर्देश दिया था। जिसके कारण अडानी समूह को 140 बिलियन डालर से अधिक का नुकसान हुआ। समय बढ़ाने की सेबी की अर्जी का याचिकाकर्ता विशाल तिवारी ने विरोध किया है।
और पढ़िए – Manipur Violence: बिष्णुपुर पुलिस कमांडो टीम पर कुकी उग्रवादियों ने घात लगाकर किया हमला, एक शहीद
सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष दायर एक आवेदन में सेबी ने मांग की है कि हमें जांच में और वक्त लगेगा। सेबी ने अदालत से 6 महीने का समय बढाने की मांग की है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से दो महीने के भीतर ही जांच पूरी करने को कहा था। सेबी की ओर से 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगे जाने का विरोध भी हुआ था। सेबी के 6 महीने की मोहलत मांगने के विरोध में याचिका दाखिल की गई। याचिका में कहा गया कि जांच के लिए अतिरिक्त समय देने से कंपनी महत्वपूर्ण आकड़ों और फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। गौरतलब है कि कोर्ट ने पैनल और सेबी दोनों को दो महीने का वक्त दिया था।