---विज्ञापन---

देश

सोना तस्करी में फंसी रान्या राव के IPS पिता से हुई पूछताछ, दागे गए ये सवाल

सोना तस्करी मामले में अभिनेत्री रान्या राव के आईपीएस पिता रामचंद्र राव से भी पूछताछ हुई है। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलोग्राम सोने के साथ रान्या राव को गिरफ्तार किया गया था।

Author Edited By : Avinash Tiwari
Updated: Mar 17, 2025 21:02
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

सोना तस्करी मामले में फंसी अभिनेत्री रान्या राव के आईपीएस पिता भी जांच के दायरे में आ गए हैं। पहले उन्हें अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया और अब उनसे पूछताछ भी की गई है। अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता रामचंद्र राव, कर्नाटक के डीजीपी-रैंक के अधिकारी हैं। तस्करी मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ की है।

रामचंद्र राव को 15 मार्च को ही अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था, जिसके दो दिन बाद ही उनसे पूछताछ हुई। रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दुबई से लौटते समय 14.2 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था। इस मामले की जांच तेजी से चल रही है और उम्मीद है कि जांच रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंप दी जाएगी।

---विज्ञापन---

जांच में क्या सामने आया?

जांच में सामने आया है कि रान्या राव को एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल दिया जा रहा था, जिसके तहत उन्हें सुरक्षा जांच में छूट मिल रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामचंद्र राव के कहने पर ही रान्या राव को जांच में छूट दी जा रही थी।

एजेंसी ने पूछे ये सवाल

सूत्रों की मानें तो पूछताछ में एजेंसी ने रामचंद्र राव से सवाल किया कि क्या उन्हें बेटी की इस करतूत के बारे में जानकारी थी? क्या उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल बेटी को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से बचाने के लिए किया था? बेटी के इस गलत काम की जानकारी उन्हें कब हुई?

यह भी पढ़ें : रान्या राव मामले में बड़ा अपडेट, IPS पिता के खिलाफ उठाया गया ये कदम

तीन मार्च को रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई। मामले की जांच राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा की जा रही है। शुक्रवार को ही DRI ने विशेष अदालत को बताया था कि अब तक की जांच में सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है।

First published on: Mar 17, 2025 09:02 PM

संबंधित खबरें