सोना तस्करी मामले में फंसी अभिनेत्री रान्या राव के आईपीएस पिता भी जांच के दायरे में आ गए हैं। पहले उन्हें अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया और अब उनसे पूछताछ भी की गई है। अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता रामचंद्र राव, कर्नाटक के डीजीपी-रैंक के अधिकारी हैं। तस्करी मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ की है।
रामचंद्र राव को 15 मार्च को ही अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था, जिसके दो दिन बाद ही उनसे पूछताछ हुई। रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दुबई से लौटते समय 14.2 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया था। इस मामले की जांच तेजी से चल रही है और उम्मीद है कि जांच रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंप दी जाएगी।
जांच में क्या सामने आया?
जांच में सामने आया है कि रान्या राव को एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल दिया जा रहा था, जिसके तहत उन्हें सुरक्षा जांच में छूट मिल रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामचंद्र राव के कहने पर ही रान्या राव को जांच में छूट दी जा रही थी।
Kannada actress Ranya Rao’s bail plea in gold smuggling Case adjourned to 19th March at Sessions court.
---विज्ञापन---The court has directed the DRI’s counsel to file objections by March 19. Further proceedings will continue after the submission.
— ANI (@ANI) March 17, 2025
एजेंसी ने पूछे ये सवाल
सूत्रों की मानें तो पूछताछ में एजेंसी ने रामचंद्र राव से सवाल किया कि क्या उन्हें बेटी की इस करतूत के बारे में जानकारी थी? क्या उन्होंने अपने पद का इस्तेमाल बेटी को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से बचाने के लिए किया था? बेटी के इस गलत काम की जानकारी उन्हें कब हुई?
यह भी पढ़ें : रान्या राव मामले में बड़ा अपडेट, IPS पिता के खिलाफ उठाया गया ये कदम
तीन मार्च को रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई। मामले की जांच राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा की जा रही है। शुक्रवार को ही DRI ने विशेष अदालत को बताया था कि अब तक की जांच में सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है।