अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की दिल्ली में हत्या कर दी गई है। अभिनेत्री के चचेरे भाई आसिफ की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पार्किंग विवाद की वजह से कुछ लोगों ने आसिफ पर हमला किया। इसमें उसकी जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में हुई। घर के गेट के पास दोपहिया वाहन पार्क करने को लेकर आसिफ और कुछ लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ था, विवाद बढ़ने के बाद आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में आसिफ बुरी तरह घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि आरोपियों ने मामूली बात पर उस पर बेरहमी से हमला किया। उनकी पत्नी, सैनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि पड़ोसियों ने पहले भी पार्किंग को लेकर विवाद किया था। उनके मुताबिक, गुरुवार रात को जब आसिफ अपने काम से वापस लौटा तो घर के सामने बाइक खड़ी थी। उन्होंने बाइक को हटाने के लिए कहा तो पड़ोसियों ने लड़ाई शुरू कर दी और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी और पड़ोसियों के बीच हुई हिंसक झड़प, मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों आरोपी आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं जबकि कुछ बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हुमा कुरैशी के पापा ने बताया क्या करता था आसिफ, भतीजे की हत्या पर बिलख पड़े चाचा सलीम?
घटना में आसिफ बुरी तरह घायल हो गए थे, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन आसिफ कुरैशी की मौत हो गई। दोनों हमलावरों की पहचान गौतम और उज्ज्वल के रूप में हुई है। दोनों भाई हैं।