भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील पर एक्शन लिया गया है. वकील ने एक मामले की सुनवाई के दौरान CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी. हालांकि समय रहते ही वकील पर काबू पा लिया गया था, अब बार काउंसिल ने राकेश किशोर को प्रैक्टिस से निलंबित कर दिया है.
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील राकेश किशोर को प्रैक्टिस से निलंबित कर दिया है. घटना सोमवार को उस समय हुई जब मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ वकीलों द्वारा मामलों के उल्लेख पर सुनवाई कर रही थी.
बताया जा रहा है कि वकील मंच के पास पहुंचा, अपना जूता निकाला और मुख्य न्यायाधीश पर फेंकने की कोशिश की. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और उसे अदालत से बाहर ले गए. जब वकील को बाहर ले जाया जा रहा था तो उसने चिल्लाते हुए कहा कि सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।