---विज्ञापन---

यूपी में ईडी ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 8.24 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

Today News Headlines: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज की वोटिंग कल होगी। इजरायल ने बीते दिन लेबनान में तबाही मचाई और हिजबुल्लाह के 800 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त कर दिए। तिरुपति बालाजी लड्डू प्रसाद विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जिसकी आज सुनवाई हो सकती है। देखें आज देश-दुनिया की खबरें...

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 24, 2024 23:03
Share :
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो इजरायल ने बीते दिन लेबनान में तबाही मचाई और हिजबुल्लाह के 800 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त कर दिए। हमले में करीब 500 लोगों की मौत होने की खबर है। पत्नी के साथ जबरन संबंध बनाने पर पति के खिलाफ केस चलना चाहिए या नहीं, इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में चौथी सुनवाई सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने महिला डॉक्टरों की नाइट ड्यूटी खत्म करने के फैसले पर बंगाल सरकार को फटकार लगाई थी। तिरुपति बालाजी लड्डू प्रसाद विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जिसकी आज सुनवाई हो सकती है। कल जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज की वोटिंग होगी। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

19:13 (IST) 24 Sep 2024
पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 8.24 करोड़ की संपत्ति कुर्क

यूपी के बलरामपुर और गोंडा में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां ईडी की टीम ने 21 अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। दरअसल, ये सभी संपत्तियां पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी से संबंधित हैं। अनुमान है कि इन संपत्तियों की कीमत करीब 8.24 करोड़ रुपए है।

16:29 (IST) 24 Sep 2024
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कब?

झारखंड में चुनाव पूर्व अपने दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की है। सभी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए, हर पार्टी को समान लेवल प्लेइंग फील्ड मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि DM, SP को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रलोभन को दूर किया जाए... बॉर्डर्स सील कर दिए जाएंगे, किसी भी पड़ोसी राज्य से यहां किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि हम परसों से महाराष्ट्र के दौरे पर जा रहे हैं, जिसके बाद हम चुनाव की तारीखों पर फैसला लेंगे।

13:53 (IST) 24 Sep 2024
दिल्ली में प्रदूषण मामले पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली में वायु प्रदूषण से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट अब 27 सितंबर को सुनवाई करेगा। आज सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली की ओर से बताया गया है कि पंजाब में किसान फिर से पराली जलाने लगे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से जवाब भी मांगा है। जस्टिस अभय ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने आज सुनवाई की और अगली सुनवाई के लिए 27 सितंबर तारीख तय कर दी।

13:06 (IST) 24 Sep 2024
कर्नाटक CM सिद्धारमैया पर चलेगा करप्शन का केस

कर्नाटक के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की याचिका खारिज कर दी है। अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर करप्शन का केस चलेगा। सिद्धारमैया ने राज्यपाल द्वारा उनके खिलाफ केस चलाने की अनुमति देने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने कहा कि जांच जरूरी है, इसलिए राज्यपाल के विवेक पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। 3 अलग-अलग एक्टिविस्ट ने राज्यपाल का दरवाजा खटखटाते हुए सिद्धारमैया द्वारा उनकी पत्नी के नाम कौड़ियों के दाम पॉश इलाके में बेहद ही सस्ते में जमीन आवंटित किए जाने को लेकर जांच के लिए मांग की थी।

12:33 (IST) 24 Sep 2024
NRI कोटे पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

'NRI कोटा फ्रॉड है, बिजनेस बंद करना चाहिए'; यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने की है। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमें अब इस एनआरआई कोटा व्यवसाय को बंद करना चाहिए! यह एजुकेशन सिस्टम के साथ पूरी तरह धोखाधड़ी है। पंजाब में मेडिकल कॉलेजेज में दाखिले में NRI कोटा से जुड़े मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की।

11:40 (IST) 24 Sep 2024
आदमखोर पैंथर कैद हुआ वन विभाग के पिंजरे में

राजस्थान के उदयपुर में एक आदमखोर पैंथर वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है। इस पैंथर ने 3 इंसानों को मारा था। उदयपुर के गोगुंदा और छाली गांव में आदमखोर पैंथर का आतंक देखने को मिला था। इस गांवों में लगे वन विभाग के पिंजरों में 2 पैंथर कैद हुए हैं। पैंथर को पकड़ने के लिए विभाग ने छाली गांव के आसपास 9 पिंजरे लगाए थे। पैंथर ने 3 लोगों के साथ 6 से अधिक मवेशियों शिकार किया था। पैंथर को पकड़ने के लिए आर्मी के जवानों ने मोर्चा भी सम्भाला था।

10:44 (IST) 24 Sep 2024
तमिलनाडु में नर्सिंग छात्रा का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार

तमिलनाडु में नर्सिंग छात्रा का अपहरण करके सामूहिक बलात्कार किया गया है। आरोपी उसे डिंडीगुल रेलवे स्टेशन के पास छोड़ गए, जहां उसने पुलिस से मदद मांगी। डिंडीगुल जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप ने बताया कि थेनी की एक नर्सिंग छात्रा को डिंडीगुल जिले में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और उसके साथ बलात्कार किया गया। पीड़िता को डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।
09:45 (IST) 24 Sep 2024
लड्डू प्रसाद विवाद की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

तिरुपति मंदिर के प्रसादम बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में पशु चर्बी की मिलावट के आरोप की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। मामले में अब तक 3 याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। एक याचिका भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की है। दूसरी याचिका सुदर्शन चैनल के एडिटर अशोक चह्वाणके और तीसरी याचिका हिन्दू सेना प्रमुख सुरजीत सिंह यादव के तरफ से दायर हुई है।

08:30 (IST) 24 Sep 2024
मैरिटल रेप पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वैवाहिक दुष्कर्म केस में पति को मिली कानूनी छूट होगी खत्म? याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। 18 सितंबर को एक याचिकाकर्ता की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा था कि याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है। मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने जवाब देते हुए 24 तारीख फाइनल की।

07:44 (IST) 24 Sep 2024
महाबोधि एक्सप्रेस पर प्रयागराज में पथराव

महाबोधि एक्सप्रेस पर देर रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इससे जहां यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। वहीं इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए RPF को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। करीब 9 बजे महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई थी, लेकिन यमुना ब्रिज के पहले ही उस पर पथराव शुरू हो गया।

06:29 (IST) 24 Sep 2024
इजरायल के हमलों से दहला लेबनान

इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया। हमले में हिजबुल्लाह के 800 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त हुए हैं। हमले में करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर है और इनमें बच्चे-महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों में हिजबुल्ला लड़ाकों के साथ नागरिकों की बड़ी संख्या है। 1200 से ज्यादा घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले से पहले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के निवासियों को एरिया खाली करने की चेतावनी दी थी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 24, 2024 06:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें