यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब ये 7 या 8 दिसंबर को कराए जाने की संभावना है। अभी तक ये 27 अक्टूबर को प्रस्तावित थी।
Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज 16 अक्टूबर, बुधवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से है। जम्मू कश्मीर में चुनाव के बाद आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ 6 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। कल की बड़ी खबर विधानसभा चुनाव के ऐलान से जुड़ी रही। चुनाव आयोग ने कल महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर तथा महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होना है। एक खबर एससीओ समिट से जुड़ी भी रही। विदेश मंत्री एस. जयशंकर एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर गए। वहीं आज की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से जुड़ी है। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज 24 के साथ…
हरियाणा सरकार ने मीडियाकर्मियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। दरअसल, अब मीडियाकर्मियों के परिवार के एक से अधिक सदस्य को पेंशन की सुविधा मिलेगी। बता दें अभी तक परिवार के एक सदस्य को पेंशन का लाभ मिलता था।
आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मरने वाले की पहचान दीनदयाल के रूप में हुई है। वह नालंदा बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
यूपी के आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। उन्होंने सरकारी आवास में सुसाइड किया। मृतक दीनदयाल नालंदा बिहार के रहने वाले थे। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। एयरफोर्स अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। एयरफोर्स प्रशासन भी मामले की जांच कर रहा है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। शाहगंज थाना क्षेत्र के एयरफोर्स स्टेशन परिसर का मामला है।
जीशान सिद्दीकी बुधवार शाम मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे हैं। बता दें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान विधायक हैं और उनके पिता की दशहरा के दिन गोली मारकर हत्या की गई थी।
उड़ीसा के संबलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पुलिसकर्मियों से भरी एक बस ट्रक से जा टकराई। हादसे में कुल 15 लोग घायल हुए हैं, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
हरियाणा में बीजेपी विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। बुधवार दोपहर वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत राजभवन पहुंचे और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे अकासा एयर के विमान में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को तुरंत वापस दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर भेज दिया गया, जहां इसे सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान को एक आइसोलेशन बे में रखा गया है, और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
A security alert related to a bomb threat was received concerning an Akasa Air flight en route from Delhi to Bangalore. Following standard safety protocols, the flight was promptly redirected back to IGI Airport, Delhi, where it landed safely. The aircraft has been positioned at… https://t.co/3dsyRNwR7N
— ANI (@ANI) October 16, 2024
पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड मामले मे आज आरजेडी नेता पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी ने पटना सिविल कोर्ट मे आत्मसम्पर्पण कर दिया। 26 साल पुराने हत्या के मामले मे निचली अदालत ने जहा मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी सहित आठ आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, वहीं हाईकोर्ट ने इन्हे बरी कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी पूर्व सांसद रमा देवी सुप्रीम कोर्ट गई थी जहा कुछ दिन पहले ही फैसला आया। इस फैसले के तहत सुप्रीम कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। उन्हें 16 अक्टूबर तक अदालत मे सरेंडर करने को कहा था।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष डॉ. रामदास अठावले ने कहा, मैंने चंद्रशेखर बावनकुले और देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर 21 सीटों की मांग की है। हमें 8-10 सीटें मिलनी चाहिए। देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वे रिपब्लिकन पार्टी को कुछ सीटें देंगे। हमने मांग की है कि सरकार बनने पर हमें भी मंत्री पद मिलना चाहिए। हम महायुति के साथ रहेंगे। महाविकास अघाड़ी चाहे जितनी कोशिश कर ले, महाराष्ट्र में महायुति मजबूत है।
#watch | On Maharashtra Assembly elections, President, Republican Party of India (Athawale), Dr.Ramdas Athawale says, "I have written to Chandrashekhar Bawankule and Devendra Fadnavis demanding 21 seats. We should get 8-10 seats. Devendra Fadnavis has said that they will give… pic.twitter.com/v7zB8mnsCL
— ANI (@ANI) October 16, 2024
MUDA घोटाले पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, सिद्धारमैया द्वारा आवंटित भूमि को वापस करने की पेशकश और सदन में यह स्वीकार करना कि धन का दुरुपयोग किया गया, क्या यह अपराध स्वीकार करने जैसा नहीं है? मैं सिद्धारमैया से आग्रह करता हूं कि यदि उनमें थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें तुरंत पद छोड़ देना चाहिए। आपको आज के सूर्यास्त का इंतजार नहीं करना चाहिए। आज के सूर्यास्त से पहले ही कर्नाटक के शासन का पर्दा गिर जाना चाहिए।
#watch | Delhi: On MUDA scam, BJP MP Sambit Patra says, "Siddaramaiah's offer to return the allotted land and his acceptance on the floor of the House that the money was diverted, does this not reek of an acceptance of guilt?... I call upon Siddaramaiah that if he has the… pic.twitter.com/jdWpZ1O8Jd
— ANI (@ANI) October 16, 2024
भाजपा विधायक अनिल विज ने कहा, सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना है और वह कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारियां सौंपी थीं, मैंने उन्हें पूरा किया है। कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
#watch | Panchkula, Haryana: BJP MLA Anil Vij says, "All the MLAs have unanimously elected him (Nayab Singh Saini) as the leader of the BJP Legislative Party and he will take oath as the Chief Minister tomorrow... I have fulfilled all the responsibilities entrusted to me by the… pic.twitter.com/YNIAkaa1Lu
— ANI (@ANI) October 16, 2024
हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंचे। उसके साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक बन कर आए अमित शाह भी हैं।
#watch | Union Home Minister Amit Shah, caretaker Chief Minister Nayab Singh Saini and other party leaders arrive at Raj Bhavan in Chandigarh to stake claim to form the government in Haryana for the 3rd consecutive time. pic.twitter.com/TKlNTl26c8
— ANI (@ANI) October 16, 2024
नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के सीएम होंगे। आज चंडीगढ़ स्थित बीजेपी के ऑफिस में अमित शाह की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में उनका नाम सर्वसम्मति से पारित हो गया।
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में झाड़-फूंक और प्रार्थना के जरिए कैंसर के इलाज के नाम लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने मौके से कई धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की हैं।
हरियाणा में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बीजेपी आलकमान ने सरकार बनाने के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव को आलाकमान ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
बिहार में उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा स्थगित या रद्द हो सकती है। पार्टी सूत्रों की मानें तो बांका और जमुई में यात्रा स्थगित हो सकती है। वे 27 अक्टूबर को वापस पटना लौट सकते हैं।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इस्लामाबाद, पाकिस्तान में एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद की 23वीं बैठक को संबोधित किया।
#watch | EAM Dr S Jaishankar addresses the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government, in Islamabad, Pakistan (Source: Host broadcaster/PTV) pic.twitter.com/WTDD43HwC2
— ANI (@ANI) October 16, 2024
उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले सीएम बन गए हैं। इससे पहले वे एक बार प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव पहुंचे हुए हैं।
Omar Abdullah takes oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar. pic.twitter.com/j9unxUV1go
— ANI (@ANI) October 16, 2024
जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास से रवाना हुए। वे श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
#watch | JKNC Vice President Omar Abdullah leaves from his residence in Srinagar. He will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar. pic.twitter.com/mzmNLsmfdF
— ANI (@ANI) October 16, 2024
थोड़ी देर में उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले सीएम बन जाएंगे। उन्हें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।शपथ समारोह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव श्रीनगर पहुंच चुके हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एससीओ शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्वागत किया। विदेश मंत्री एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आए हैं।
#watch | Pakistan PM Shehbaz Sharif welcomes EAM Dr S Jaishankar at the venue of the SCO Summit in Islamabad. EAM is in Pakistan to participate in the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government. (Source: Host broadcaster/PTV) pic.twitter.com/mjPJSVrM28
— ANI (@ANI) October 16, 2024
उत्तर प्रदेश में उपचुनावों पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, बीजेपी में अयोध्या में लड़ने की हिम्मत नहीं है और इसीलिए उन्होंने अपने उम्मीदवार से ऐसी याचिका (मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर) दाखिल करवाई और इसीलिए वे मिल्कीपुर में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। अगर बीजेपी की दिलचस्पी थी तो उसने याचिका वापस क्यों नहीं ली या यूं कहूं कि उन्होंने याचिका जारी रखी ताकि चुनाव न हों, बीजेपी भागना चाहती है।
#watch | Delhi: On by-elections in Uttar Pradesh, Congress MP Pramod Tiwari says, "The BJP does not have the courage to fight in Ayodhya and that is why they made their candidate file such a petition (regarding the by-election on the Milkipur seat) and that is why they are not… pic.twitter.com/ykPb5qNTB3
— ANI (@ANI) October 16, 2024
मुंबई के लोखंडवाला काॅम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई है। मौके पर कई दमकलें आग बुझाने में जुटी है। बता दें कि इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) के दृश्य, जहां जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
#watch | Visuals from Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar where JKNC Vice President Omar Abdullah will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir today. pic.twitter.com/YkLjA7zxyP
— ANI (@ANI) October 16, 2024
हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक आज चंडीगढ़ में होगी। होडल से भाजपा विधायक हरिंदर सिंह ने कहा, "बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। पार्टी जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं।"
#watch | Haryana BJP Legislature Party meeting to be held in Chandigarh todayHodal BJP MLA Harinder Singh says, "The meeting will begin at 10 am. Whatever decision the party takes, we are with it." pic.twitter.com/rx0tvBqjI6
— ANI (@ANI) October 16, 2024
जम्मू-कश्मीर के सीएम के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, केंद्र और एलजी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की नई सरकार को लोगों के लिए काम करने का अवसर देंगे।
#watch | Delhi | On Omar Abdullah's oath-taking ceremony as J&K CM, Congress leader Udit Raj says, "The centre and LG will give the opportunity to the new government of J&K under the leadership of National Conference to work for the people." pic.twitter.com/HBx8Y2rxJK
— ANI (@ANI) October 16, 2024
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत में श्रीनगर हवाई अड्डे के बाहर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। वह आज जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
#watch | Srinagar, Jammu and Kashmir: Posters being put up outside Srinagar airport to welcome Lok Sabha LoP and Congress leader Rahul Gandhi He will attend the swearing-in ceremony of J&K CM-designate Omar Abdullah today. pic.twitter.com/ZXX5boNVDY
— ANI (@ANI) October 16, 2024
मुंबई कांग्रेस महासचिव जावेद श्रॉफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए।
Mumbai Congress General Secretary Javed Shroff joined NCP in the presence of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and state NCP chief Sunil Tatkare(Source: NCP) pic.twitter.com/sT293iMBh3
— ANI (@ANI) October 16, 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली सूची आज आ सकती है। इसके लिए कल केंद्रीय मुख्यालय में सीईसी की पहली बैठक आयोजित हुई। सीईसी की बैठक में महाराष्ट्र और झारखंड के नामों को लेकर चर्चा हुई।
बहुजन विकास आघाड़ी के प्रेसिडेंट हितेंद्र ठाकुर के करीबी राजीव पाटिल जल्द ज्वाइन करेंगे बीजेपी।पालघर जिले में ठाकुर की पार्टी बहुजन विकास आघाड़ी के 3 विधायक हैं। पिता पुत्र दोनो विधायक हैं, राजीव पाटिल की इलाके में अच्छी पकड़ है। लेकिन इस बार इनके सामने राजीव पाटिल बड़ी चुनौती बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर देंगे।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर का दृश्य। उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
#watch | Jammu and Kashmir: Visuals from outside the residence of JKNC Vice President Omar Abdullah in Srinagar. Omar Abdullah will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir today. pic.twitter.com/ekqMraYQvI
— ANI (@ANI) October 16, 2024
दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ जा रहे इंडिगो के एक विमान को जयपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि विमान में बम होने का दावा करने वाला एक धमकी भरा मेल मिला था। जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
#watch | Jaipur, Rajasthan | An IndiGo flight bound for Lucknow from Dammam (Saudi Arabia) made an emergency landing at Jaipur airport after it received a threat mail claiming to have a bomb in the plane.After checking, no suspicious object was found. pic.twitter.com/phv8vu7ckS
— ANI (@ANI) October 15, 2024
खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर हत्या के मामले में भारत और कनाडा के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है। अब इसमें अमेरिका की एंट्री भी हो गई है। अमेरिका ने कहा कि कनाडा के आरोप बेहद गंभीर है। भारत को उसकी जांच में सहयोग करना चाहिए।
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। मामने की सुनवाई जस्टिस मयंक कुमार जैन की बेंच कर रही है। मामले में हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल 18 सिविल वादों पर सुनवाई चल रही है।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद आज मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उमर अब्दुल्ला और उनकी मंत्रिपरिषद को 11ः30 बजे शपथ दिलाएंगे। बता दें कि वे दूसरी बार प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं।