बिजनौर हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार क्रेटा कार एक डंपर से टकरा गई है. हादसे में क्रेटा कार में सवार चारों यात्रियों की मौत हो गई है.
Aaj Ki Taaza Khabar in Hindi LIVE: आज 22 दिसंबर है और आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास आज से ही भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीजा विंडो शुरू करेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. वहीं आज 1984 के सिख विरोधी दंगा मामलों की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी.
पूरे ओडिशा में आज कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस आज मनरेगा का नाम VB-G Ram-G करने के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी. दूसरी ओर, आज अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की याचिकाओं पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगी. पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी आज से बूथ लेवल एजेंट्स के साथ मीटिंग करेंगी. इधर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और 13 अन्य के खिलाफ ED की चार्जशीट पर सुनवाई होगी.
इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई होगी.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेगी. अनुपूरक बजट पेश होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, जिसमें अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी. दोपहर 12.20 बजे सदन में अनुपूरक बजट पेश होगा, जिस पर चर्चा भी हो सकती है.
भारतीय आज से चीन के वीजा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली में चीनी दूतावास आज से ऑनलाइन वीजा विंडो शुरू करने जा रहा है. बता दें कि भारत-चीन के बीच 5 साल बाद हवाई सेवाएं शुरू हुई हैं, क्योंकि गलवान हिंसा के बाद भारत ने चीन के साथ संबंध तोड़ दिए थे और वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी थी, जो अब शुरू हो गई है और साथ ही ऑनलाइन वीजा सर्विस भी शुरू की गई है.










