महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई पूर्व होली फॅमिली कॉन्वेंट हाईस्कूल के 31 दिसंबर 2025 के स्नेह सम्मेलन में विद्यार्थियों ने यीशु के स्पर्श से अंधे का ठीक होना, लंगड़ा चलना आदि असाध्य रोग ठीक करने वाले चमत्कारों का नाट्यमय प्रदर्शन विद्यार्थीद्वारा कराया गया । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मामला गंभीर दिखता है । ऐसा आरोप हिन्दू संगठनों ने लगाया है ।
Breaking News: आज 03 जनवरी है। दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल कोहरे से राहत है लेकिन हल्की बूंदाबांदी ने ठंड़ बढ़ा दी है। IMD के अनुसार, शीतलहर शुरू होने वाली है। प्रयागराज में आज से माघ मेला का शुभारंभ होने जा रहा है। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद बवाल अभी तक नहीं थमा है। हादी के लिए न्याय की मांग के लिए आज से बांग्लादेश में ‘मार्च फॉर जस्टिस’ होने जा रहा है। जन सांस्कृतिक आंदोलन इंकलाब मोनचो 6 जनवरी तक इसका आयोजन करेगा। इधर, प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली के एक हेरिटेज स्थल पर पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…
बढ़ती सर्दी को देखते हुए स्कूलों पर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार में निजी और सरकारी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है।
यूपी के प्रयागराज में माघ मेला का आज से शुभारंभ हो चुका है। इस दौरान का श्रद्धालु और साधु-संत स्नान के लिए पहुंचने लगे हैं। एक साधु ने कहा कि माघ मेले के दौरान, श्रद्धालु शुद्धि, आध्यात्मिक उत्थान और दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं। इन दिनों पवित्र स्नान करने से पाप धुल जाते हैं, आत्मा शुद्ध होती है और दिव्य कृपा प्राप्त होती है।
#watch | Prayagraj, UP | A Sadhu says, "...During the Magh Mela, devotees visit to seek purification, spiritual upliftment, and divine blessing...Taking a holy dip on these days is believed to cleanse sins, purify the soul, and bring divine grace..." https://t.co/AYQx0V1IS0 pic.twitter.com/XpCjqMrcwT
— ANI (@ANI) January 3, 2026
बांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या का विवाद फिर शुरू हो गया था। इंकलाब मोनचो आज से हादी के लिए न्याय की मांग को लेकर ‘मार्च फॉर जस्टिस’ शुरू करेगा। यह मार्च 6 जनवरी तक चलने का ऐलान किया गया है।










