शराब घोटाले के कथित मामले में अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ईडी को गृह मंत्रालय द्वारा अधिकृत किए जाने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, हां, अनुमति दी जानी चाहिए। जब किसी के खिलाफ इतने सबूत हों कि सुप्रीम कोर्ट भी उसे सीएम पद के लिए अयोग्य घोषित कर दे, जिसके लिए मनीष सिसोदिया को इतने लंबे समय तक जेल में रहना पड़े, तो यह निश्चित रूप से स्पष्ट किया जाना चाहिए। हमें अनुमति दिए जाने पर आश्चर्य नहीं है। उन्होंने पाप किया है, मुझे नहीं लगता कि वे सजा से बच पाएंगे। उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलेगी।
#watch | On MHA authorising ED to prosecute Arvind Kejriwal in alleged liquor scam case, BJP MP Manoj Tiwari says, "Yes, the permission should be granted. When there is so much evidence against someone that even the Supreme Court declares him unfit for the CM post, for which… pic.twitter.com/DUH4fBB1Lm
— ANI (@ANI) January 15, 2025