---विज्ञापन---

live

Aaj Ki Taaza Khabar: तेलंगाना में कार-लोडर की जोरदार टक्कर, दोनों वाहन डैमेज और ड्राइवर गंभीर घायल

Today News Headlines: PM मोदी आज दिल्ली के आरकेपुरम विधानसभा में चुनावी रैली करेंगे। दिल्ली में यह उनकी तीसरी चुनावी रैली होगी।आज से आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन में बना अमृत उद्यान खुल जाएगा। UP के मिल्कीपुर में आज CM योगी आदित्यनाथ की रैली होगी।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 2, 2025 09:08
Share :
Breaking News Live Updates

Breaking News Today Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अमेरिका ने सोमालिया में एयर स्ट्राइक की है। अमेरिका सेना का दावा ISIS आतंकियों और उनके ठिकानों को ध्वस्त करने का है। कर्नाटक राज्य नक्सल फ्री हो गया है, क्योंकि प्रदेश के आखिरी नक्सली ने भी शनिवार को सरेंडर कर दिया। सूडान में अर्धसैनिक समूह ने बीच बाजार लोगों पर हमला किया, जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई और करीब 158 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

09:17 (IST) 2 Feb 2025
तेलंगाना में कार-लोडर की टक्कर

तेलंगाना के जगतियाल जिले के वेंकटपुर में एक तेज रफ्तार कार और लोडर की टक्कर हो गई। हादसे का CCTV वीडियो सामने आया, जिसमें देखा गया कि एक कार तेज रफ्तार से रोड क्रॉस कर रही थी। तभी रोड पर आ रहे लोडर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ड्राइवर घायल हुए हैं और दोनों वाहन बुरी तरह डैमेज हुए हैं।

08:30 (IST) 2 Feb 2025
दिल्ली में भारतीय नेवी हाफ मैराथन का उद्घाटन

दिल्ली में भारतीय नेवी हाफ मैराथन का उद्घाटन हुआ। युवा मामलों और खेल मंत्री मानसुख मंडविया ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें करीब 10000 लोगों ने हिस्सा लिया। यह मैराथन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई और इंडिया गेट और कर्तव्य पथ होते हुए स्टेडियम में ही खत्म होगी। इस मैराथन में सशस्त्र बलों के सीनियर अधिकारियों ने भी भाग लिया। बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहयोगी भागीदार के रूप में इसमें शामिल है। दिल्ली पुलिस और एनडीएमसी ने इस आयोजन की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है।

07:11 (IST) 2 Feb 2025
कर्नाटक में आखिरी नक्सली का सरेंडर

कर्नाटक में आखिरी नक्सली ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश पूरी तरह से नक्सल फ्री हो गया है। चिक्कमगलुरु एसपी विक्रम अमाथे ​​​​​​​के मुताबिक, 44 साल के कोटेहोंडा रविंद्र (A कैटेगरी) ने सरेंडर किया था। वह कोटेहोंडा का रहने वाला है। रविंद्र के खिलाफ कुल 27 मामले दर्ज हैं, जिनमें चिकमंगलुरु में 13 मामले शामिल हैं। ​​​​​​​​​​​​​​14 मार्च 2024 को लागू नक्सली सरेंडर नीति के तहत रविंद्र को मुख्यधारा में लौटने के लिए 7.5 लाख की रमक मिलेगी। 5 हजार रुपये महीना भी दिए जाएंगे।

06:16 (IST) 2 Feb 2025
सोमालिया में अमेरिका की एयर स्ट्राइक

संयुक्त राज्य अमेरिका (US) की सेना ने शनिवार को सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर हमला किया। हमले में कई आतंकवादियों के मारे जाने का दावा अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगेस्ट ने किया है। उनके अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद गोलिस पर्वत क्षेत्र में हवाई हमले किए गए, जिसमें कई गुर्गों की मौत हो गई। एक्स पर एक पोस्ट में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ISIS के गुर्गों पर हवाई हमले का आदेश दिया था, क्योंकि वे आतंकवादी गुफाओं में छिपे हुए थे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 02, 2025 06:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें