उत्तर प्रदेश के गोंडा स्टेशन पर दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संख्या 12565 में बम की सूचना मिली है। पुलिस अधीक्षक गोंडा समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ जांच कर रहे हैं। RPF, GRP के जवान भी ट्रेन की बोगियों में जांच में कर रहे हैं। फिलहाल ट्रेन में कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। ट्रेन पिछले एक घंटे से गोंडा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो पूरे देश में दिवाली धूमधाम से मनाई गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाचार 11वीं बार जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाया। आज छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस है, ऐसे में आज के दिन छत्तीसगढ़ सरकार विकसित राज्य का विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करने वाली है। कमर्शियल और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी आज बदलाव देखने को मिल सकता है। अंतर्राष्ट्रीय खबरों की बात करें तो नेपाल से एक बुरी खबर सामने आ रही है। नेपाल ने नोट छापने का ठेका चीनी कंपनियों को दे दिया है। नए नोटों में भारत और नेपाल के बीच 3 विवादित जगहों को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला हुआ है। यहां आतंकियों ने दो मजदूरों को निशाना बनाया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। फिलहाल मौके पर तलाशी अभियान जारी है।
मुंबई के भांगरवाड़ी इलाके में लकड़ी की दुकानों में भीषण आग लग गई है। अब तक की सूचना के अनुसार मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। लकड़ी और ज्वलनशील कैमिकल होने के चलते आग और फैलती जा रही है। मौके पर कुछ मजदूर फंसे होने की आशंका है।
Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 के लिए शुक्रवार शाम बाजार 634 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। इसके अलावा निफ्टी 24300 के पार चल रहा है। बता दें पिछली साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग में निफ्टी में 100.20 अंक की बढ़त आई थी। बता दें दिवाली पर बीएसई और एनएसई मुहूर्त कारोबार करते हैं। आज शाम 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन है।
बीजेपी छोड़ हाल ही में शिवसेना शिंदे में शामिल होने वाली शाइना एनसी ने मुंबई पुलिस को शिकायत की है। दरसअल, ये शिकायत शिवसेना यूबीटी नेता अरविंद सावंत की उस टिप्पणी के खिलाफ है जिसमें उन्होंने शाइना को 'माल' कहकर संबोधित किया था। शाइना ने पुलिस से अभ्रद टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
Maharashtra News: बीजेपी नेता शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल कहना शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत को भारी पड़ गया है। खबरों की मानें तो शाइना ने अरविंद के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया है।
Kedarnath News: केदारनाथ धाम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 10 मई को केदारनाथ के कपाट खोले गए थे। वहीं अब रविवार को केदारनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। बता दें कि भाई दूज के दिन यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद किए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं कल यानी शनिवार को गंगोत्री के कपाट बंद होंगे।
Delhi News: दिल्ली में डबल मर्डर केस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है। खबरों की मानें तो इस बार का विंटर सेंशन 25 दिन का होगा। यह 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर को खत्म होगा। बता दें कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव समेत कई राज्यों के उपचुना के नतीजे सामने आएंगे। इसके ठीक 2 दिन बाद संसद में शीतकालीन सत्र का आगाज होगा।
Maharashtra News: महाराष्ट्र चुनाव के बीच कई गुटों में बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं बीजेपी नेता शाइन एनसी ने अरविंद सावंत को करार जवाब दिया है। शिव सेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं महिला हूं माल नहीं।
Political News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता के गलियारों में एक नारा काफी मशहूर हुआ था- 'बटेंगे तो कटेंगे'। पीएम मोदी तमाम नेताओं ने इस नारे को बार-बार दोहराया। मगर अब समाजवादी पार्टी ने इसका तोड़ निकाल लिया है। सपा ने 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा दिया है।
Bibek Devroy Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन और मशहूर अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय अब इस दुनिया में नहीं रहे। 69 वर्षीय बिबेक देबरॉय के निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
Bilaspur Prisoner Death: छत्तीसगढ़ के बिसालपुर में एक कैदी की मौत हो गई है। कैदी का नाम बजरंग यादव है, जो बिलासपुर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था। बजरंग को बीती रात अचानक से हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान बजरंग ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
BJP MLA Letter to PM Modi: कर्नाटक में बीजेपी के एक विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण करने की मांग की गई है। बीजेपी विधायक के इस पत्र से देश में एक बार फिर सियासी घमासान मच सकता है।
Man Died with Son: बुलंदशहर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। सात महीने पहले पत्नी रूठ कर मायके चली गई। कल यानी दिवाली पर भी पत्नी वापस नहीं लौटी। ऐसे में पति ने बेटे के साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले पति ने वीडियो बनाया और पत्नी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। दिवाली के दिन युवक पत्नी के लेने मायके पहुंचा, लेकिन पत्नी ने आने से इनकार कर दिया। ऐसे में लौटते समय युवक ने वीडियो बनाते हुए खुद भी जहर खाया और बेटे को भी जहर खिला दिया। मरने से पहले उसने पत्नी को फांसी देने की मांग की है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर सीएम मोहन यादव गोवर्धन पूजा करेंगे। आज के इस खास दिन पर सीएम मोहन यादव का शेड्यूल कुछ इस तरह होगा।
सुबह 10 बजे उज्जैन की तिलकेश्वर गौशाला में गोवर्धन पूजा।
11 बजे रत्नाखेड़ी गौशाला में गोवर्धन पूजा।
11:30 बजे करेंगे उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित खेल परिसर का उद्घाटन।
1:30 बजे सागर जिले के सालरिया गौअभ्यरण पहुंचेंगे सीएम।
4:30 बजे भोपाल आएंगे।
शाम 7 बजे रविन्द्र भवन में आयोजित मप्र के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान भोपाल समेत कई जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं भोपाल के रविंद्र भवन में भी स्थापना दिवस का कार्यक्रम है, जिसमें सीएम मोहन यादव भी शिरकत करते नजर आएंगे।
Madhya Pradesh News: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनावों का भी ऐलान हुआ है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश की कुछ सीटें भी शामिल हैं। हालांकि एमपी उपचुनाव से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 7.47 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं।
Mumbai News: दिल्ली में दिवाली की अगली सुबह की शुरुआत धुंध के साथ हुई है। दिल्ली में प्रदूषण की कहानी किसी से छिपी नहीं है। हालांकि दिल्ली ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के भी कई शहरों में हवा दूषित नजर आ रही है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का भी नाम शामिल है।
UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया में एक युवक ने जुआरियों के साथ जुआ खेलने से मना किया, तो जुआरियों ने उसे मौत की नींद सुला दी। गोली सीधा युवक के सीने में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह मामला औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव का है। सीओ सिटी, कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही हैं।
LPG Cylinder Price Hike: दिवाली के अगले दिन कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम अचानक से बढ़ गए हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के कीमत में 61-62 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसी के साथ दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 1802 रुपये का हो गया है। वहीं 14.2 किलो के LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर से बुरी खबर आ रही है। बीजेपी के कद्दावर नेता और विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन हो गया है। देवेंद्र सिंह नगरोटा से विधायक थे। हालांकि एक लंबी बीमारी के कारण बीती रात उन्होंने फरीदाबाद स्थित अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस खबर से पूरे जम्मू कश्मीर में शोक का माहौल है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी देवेंद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
J&K | Jammu: Nagrota Assembly constituency sitting MLA and BJP leader Devender Singh Rana passed away at the age of 59 last night pic.twitter.com/QvtGAXRAvK
— ANI (@ANI) October 31, 2024
Delhi Diwali News: दिवाली के मौके पर राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर आग लगने की खबरें सामने आई हैं। कल यानी 31 अक्टूबर की रात दमकल कर्मियों को 318 कॉल्स आई हैं। फायर ब्रिगेड के अनुसार पिछले 24 घंटे 318 जगहों से कॉल्स आईं, जहां दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया है।