कर्नाटक में होसानगर से बेंगलुरु जा रही निजी बस में आग लग गई है. हादसे में कम से कम 10 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. बस में 36 यात्री सवार थे. वहीं हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन बस जलकर राख हो गई है.
Today Breaking News in Hindi LIVE Updates: आज 29 जनवरी 2026 दिन गुरुवार है और आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज दिल्ली में विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जाएगा. वहीं आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू प्रसाद यादव के जमीन के बदले नौकरी घोटाले की सुनवाई भी होगी.
इधर सुप्रीम कोर्ट में सोनम वांगचुक की पत्नी के द्वारा दायर याचिका पर भी सुनवाई होनी है. दूसरी ओर, आज बजट सत्र का दूसरा दिन है और आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में इकोनॉमिक सर्वे की रिपोर्ट पेश करेंगी. आज देश के गृह मंत्री अमित शाह 2 दिन के दौरे पर असम जाएंगे. इसके अलावा आज दिनभर में देश-दुनिया में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
दिल्ली में विजय चौक पर आज बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी होगी, जिसके साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन हो जाएगा. सेरेमनी सूर्यास्त के समय होगी, जिसमें सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड परफॉर्म करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख सेरेमनी में मौजूद रहेंगे.
वहीं इस साल बीटिंग रिट्रीट की एक विशेषता यह है कि विजय चौक के सीटिंग एनक्लोजर को भारतीय वाद्य यंत्रों के नाम दिए गए हैं. इनमें बांसुरी, डमरू, एकतारा, तबला, वीणा, सितार, शहनाई, संतूर, सरोद, पखावज, नगाड़ा और मृदंगम जैसे वाद्य शामिल हैं.










