चेन्नई में आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीटिंग होगी. दोनों राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव चेन्नई पहुंच गए हैं और मीटिंग आज शाम 4 बजे होगी.
Today Breaking News in Hindi LIVE Updates: आज 19 जनवरी 2026 दिन सोमवार है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का नामांकन भरा जाना है और कल नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा. वहीं आज UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन-जायद अल नहयान भारत के दौरे पर आ रहे हैं.
केरल निकाय चुनाव के कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को आज कोच्चि में राहुल गांधी संबोधित करेंगे. चेन्नई में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक होनी है. इधर उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर कोर्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मानहानि केस में पेशी भी है. इसके अलावा आज दिनभर में देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट के लिए बने रहें News24 के साथ…
पश्चिम एशिया में बढ़ती अनिश्चितता के बीच UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अपने एक दिन के भारत दौरे में आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. यह यात्रा सामान्य कूटनीति से कहीं आगे रणनीतिक महत्व रखती है, क्योंकि ईरान से जुड़े तनाव ने पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय खाई को और गहरा कर दिया है. भारत ऊर्जा आपूर्ति और समुद्री मार्गों के लिए UAE जैसे प्रमुख साझेदार पर निर्भर है. UAE खाड़ी देशों में पहला ऐसा राष्ट्र है जिसने भारतीय कंपनियों को तेल खोज में भागीदारी दी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी हो सकते हैं. सुल्तानपुर कोर्ट ने मानहानि के केस की अगली सुनवाई के लिए आज पेश होने का निर्देश दिया था. मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ा है.
आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. आज नामांकन भरे जाएंगे और कल नए अध्यक्ष का ऐलान होगा. अभी तक नितिन नबीन का नाम ऐलान होना तय माना जा रहा है. चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य इकाई प्रमुख और कई वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे.










