प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दफ्तर आज से सेवा तीर्थ कॉम्पलेक्स में शिफ्ट हो जाएगा. यानी आज से PMO का नाम बदल जाएगा. इससे पहले भी उन्होंने कई विभागों और ऑफिसों का नाम बदला है और अब उनके खुद के दफ्तर का नाम बदल गया है.
Today Breaking News in Hindi LIVE Updates: आज 14 जनवरी 2026 दिन बुधवार है और आज मकर संक्रांति है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज कलकत्ता हाई कोर्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दायर केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर सुनवाई होगी. वहीं सिंगापुर कोर्ट आज से भारतीय सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच शुरू करेगी.
आज से प्रधानमंत्री मोदी का दफ्तर सेवा तीर्थ कॉम्पलेक्स में शिफ्ट हो जाएगा. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उज्जैन में ‘श्रीमहाकाल महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा आज दिनभर में देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
सिंगापुर कोर्ट में आज सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच शुरू होगी. कुछ महीनों पहले जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में ही हुई थी. भारत में भी इस मामले में चार्जशीट पेश की जा चुकी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ ED ने आरोप लगाते हुए एक याचिका कलकत्ता हाई कोर्ट में दाखिल की हुई है, जिस पर आज सुनवाई होगी. ममता बनर्जी पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने पॉलिटिकल एडवाइजरी प्रतीक जैन के घर और उनके IPAC दफ्तर में छापेमारी के दौरान ED के काम में रुकावट डाली.










