IMD Weather Forecast Till 12 August: देश के कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून काफी सक्रिय है। खासकर उत्तर, पूर्व, और मध्य भारत में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन उत्तराखंड में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, जिसके चलते उत्तराखंड में रेड अलर्ट भी जारी हो गया है। जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन होने की खबरें हैं। नदियां और नाले उफान पर हैं, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह भी मौसम विभाग ने दी है।
Daily Weather Briefing English (06.08.2025)
YouTube : https://t.co/Id55AXhTeT
Facebook : https://t.co/Y8uieaIyd3#imd #WeatherUpdate #mausam #Rainfall #monsoon #Thunderstorm #lightning #Uttarakhand #UttarPradesh #Kerala #Tamilnadu #Karnataka @moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/y5EjKJj0J9---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2025
अगले 6 दिन खराब रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 12 अगस्त तक देशभर में मौसम खराब ही रहने वाला है। अगले 6 दिन पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 8 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगले 6-7 दिन मध्य भारत और राजस्थान में हल्की बारिश होने के आसार हैं। पश्चिम भारत में 7-8 अगस्त को मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में और 7 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, दिल्ली में आज 6 अगस्त 2025 को मौसम सुहावना रहा। दिल्ली-NCR में सुबह बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई और उमस भरी गर्मी से राहत मिली, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते हल्की धूप खिली। अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम तापमान 26.1 रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक दिल्ली में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की भविष्यवाणी की है। दिल्ली-NCR में पिछले दिनों हुई बारिश से काफी जलभराव हुआ था।
कैसी हैं मौसमी परिस्थितियां?
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और आस-पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। बांग्लादेश के मध्य भागों पर, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र पर, हिमाचल प्रदेश और उससे सटे उत्तराखंड पर ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है।
From 6th to 12th August, the skies may turn heavy, with very intense rainfall likely over Uttarakhand on the 6th, and East Uttar Pradesh on the 12th. Widespread heavy showers may also affect Himachal Pradesh and Uttarakhand throughout this period.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2025
Please stay informed with our… pic.twitter.com/AC4jrcgq3H
किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 7 से 12 अगस्त तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 12 अगस्त को पंजाब में, 11 और 12 अगस्त को हरियाणा में, 8-11 और 12 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 11 और 12 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 7 से 9 अगस्त के बीच तमिलनाडु, केरल, माहे, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। कल 7 अगस्त को तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले 2 दिन दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
The monsoon trough at mean sea level now passes through Ferozepur, Karnal, Moradabad, Kheri, Jalpaiguri and thence northeastwards to the Arunachal Pradesh close to foothills of Himalayas.#MonsoonTrough #WeatherUpdate #IndiaWeather #RainySeason #Meteorology #Monsoon2025… pic.twitter.com/Hw8SP7NeT4
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2025
पूर्वोत्तर भारत में 8 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 7 से 12 अगस्त के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी और मध्य भारत में 7 से 12 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 7 से 8 अगस्त के बीच ओडिशा, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल में, 7 और 8 अगस्त को झारखंड में, 11 और 12 अगस्त को छत्तीसगढ़ में, 7 और 8 अगस्त को बिहार में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।