---विज्ञापन---

देश

70 किमी से आएगा आंधी-तूफान, गिरेंगे ओले, दिल्ली-गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD का मानसून पर नया अपडेट

IMD Monsoon 2025 Alert : देश में एक बार फिर मौसम बिगडे़गा और कई राज्यों में गरज-बिजली के साथ झमाझम बारिश होगी। आइए जानते हैं कि अगले 7 दिनों में किन-किन राज्यों में बादल बरसेंगे?

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 24, 2025 22:34
rain-alert
आईएमडी ने बारिश का जारी किया अलर्ट। (File Photo)

Aaj Ka Mausam : दक्षिण-पश्चिम मानसून 2025 ने केरल में 8 दिन पहले दस्तक दे दी। अब मानसून अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ जमकर बादल बरसेंगे, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने क्या अलर्ट जारी किया।

केरल के बाद अब कहां दस्तक देगा मानसून?

साउथ वेस्ट मानसून ने 24 मई को केरल में दस्तक दे दी। ऐसे आमतौर पर मानसून 1 जून को आता है। पूर्व-मध्य अरब सागर और उससे सटे दक्षिण कोंकण तट पर प्रेशर है। इसके लगभग पूर्व की ओर बढ़ने और दक्षिण तटीय महाराष्ट्र को पार करने की संभावना है। मध्य अरब सागर, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी, पूर्वोतर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों के दौरान मानसून आगे बढ़ेगा। पश्चिमी तट केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गोवा पर अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : केरल में Monsoon की दस्तक कब? फिर आंधी-बारिश मचाएगी तबाही! गुजरात समेत इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम

IMD ने आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट किया जारी

आईएमडी के अनुसार, केरल और कर्नाटक में 25-30 मई को आंधी-बिजली के साथ जमकर बादल बरसेंगे और 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी में 25 से 27 मई तक बारिश होगी। तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 5 दिनों के दौरान गरज-बिजली के साथ बरसात होने के आसार हैं, जहां 50-60 किमी से 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड आंधी-तूफान आएगा। लक्षद्वीप में 25-26 मई को मौसम बिगड़ेगा।

---विज्ञापन---

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने पश्चिम भारत और पूर्वोतर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र, गोवा में 25 से 30 मई तक और गुजरात में 24 से 27 मई तक बिजली चमकेगी और बादल बरसेंगे। साथ ही 70 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चलेंगी। अगर पूर्वोतर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

पहाड़ों में ओले भी गिरेंगे

IMD के अनुसार, छतीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश में 25-28 मई के दौरान गरज-बिजली हल्की से मध्यम बरसात होगी। सिक्किम में 25-26 मई को, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह में 25 मई को और ओडिशा और बिहार में 25-30 मई के बीच आंधी-तूफान के साथ बादल बरसेंगे। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25-30 मई के बीच गरज-बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी और ओले भी गिरेंगे। जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 27-30 मई के दौरान, पंजाब, यूपी, राजस्थान में 25-30 मई के दौरान और हरियाणा, चंडीगढ़ में 25-29 मई के दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बादल बरसेंगे।

48.0 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

राजस्थान के जैलसमेर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 48.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे देश में सबसे अधिक पारा है। जहां उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृ‌द्धि होगी तो वहीं मध्य भारत में अगले 2 दिनों तक पारा में कोई परिवर्तन नहीं होगा। आईएमडी ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है।

दिल्ली एनसीआर में बारिश की चेतावनी

दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री और और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 से 37 डिग्री और 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर में अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया। दिल्ली और आसपास के जिलों में 25 से 27 मई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज-बिजली के साथ बादल बरसेंगे। 30-40 किमी से 50 किमी प्रतिश घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी।

यह भी पढे़ं : 46.6 डिग्री तापमान, चलेंगे आंधी-तूफान, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां तक पहुंचा मानसून?

First published on: May 24, 2025 10:32 PM

संबंधित खबरें