दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से अब लोगों को काफी राहत मिली है। कल कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई। इस बारिश के बाद हर जगह का मौसम सुहावना हो गया है। इससे तापमान में काफी गिरावट आई है। इस बारिश के कारण कई जगहों पर जमभराव की समस्या भी हो गई। इसके कारण जाम भी हर जगह लग जाता है। इसी के साथ कई लोगों को हर तरह की परेशानियां भी होती हैं। चलिए जान लेते हैं अलग-अलग राज्यों का मौसम कैसा रहा। वहीं, इससे कहां-कहां राहत मिली है। लोगों को राहत मिलने के साथ-साथ समस्या भी झेलनी पड़ी।
हरियाणा में कई हिस्सों में जलभराव
हरियाणा के गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया है। फिलहाल, बारिश के आसार बने हुए हैं। जलभराव के कारण आने-जाने में लोगों को परेशानी हुई।
#WATCH | Haryana: Severe waterlogging witnessed in several parts of Gurugram, as the city continues to receive heavy rain.
(Visuals from Honda Chowk) pic.twitter.com/ZHJbBhLupd
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 9, 2025
वहीं, आज भी अंबाला शहर में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कल तक अंबाला जिले में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
#WATCH | A fresh spell of rain hits Ambala city of Haryana. IMD forecasts ‘generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers’ conditions to persist in the Amabala district till tomorrow. pic.twitter.com/IpK2JSnoHK
— ANI (@ANI) July 10, 2025
राजस्थान के अजमेर में लगातार भारी बारिश हुई। जिसके बाद सड़कों पर पानी भर गया। आईएमडी ने 13 जुलाई तक जिले में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। फिलहाल, इस बारिश से राहत तो मिली है, लेकिन हर जगह पानी भरने से समस्या भी पैदा हुई।
#WATCH | Rajasthan | Pools of water form on roads after heavy rainfall in Ajmer. IMD forecasts ‘thunderstorm with rain’ conditions to persist in the district till 13 July. pic.twitter.com/GI2tlluLJ0
— ANI (@ANI) July 10, 2025
दिल्ली में रातभर हुई बारिश
दिल्ली के कुछ हिस्सों में रातभर बारिश होती रही। इससे कई जगह जलभराव भी हो गया। लोगों को रहात तो मिली, लेकिन अन्य समस्या भी देखने को मिली हैं। वहीं, आज भी दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।
#WATCH | Delhi | Rain lashes parts of the national capital.
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/zdPR1YFX2T
— ANI (@ANI) July 9, 2025
#WATCH | A light spell of rain sweeps over the Minto Road area. IMD has issued an orange alert in Delhi, forecasting ‘heavy rain accompanied by thunderstorm and lightning.’ pic.twitter.com/E6las7aOK8
— ANI (@ANI) July 10, 2025
हिमाचल में बादल फटने से भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश की मंडी जिले में बादल फटने से भारी बारिश हो रही है और उससे ही अचानक बाढ़ आ गई। इससे राज्य में 85 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, इनमें मंडी के 17 लोग शामिल हैं, 35 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। कई लोग बेघर हो गए हैं। सैकड़ों लोग अलग-अलग आश्रय गृहों में रह रहे हैं। हाल ही में बादल फटने के साथ-साथ अचानक आई बाढ़ के बाद की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
#WATCH | Himachal Pradesh: Aftermath of the recent cloudburst, heavy rains and flash floods in Thunag, Mandi district.
More than 85 people have been killed in the state in the calamity, including 17 in Mandi; over 35 still missing. Several people have been rendered homeless.… pic.twitter.com/QQB1vNJwqg
— ANI (@ANI) July 10, 2025
#WATCH | Himachal Pradesh: Aftermath of the recent cloudburst, heavy rains and flash floods in Thunag, Mandi district.
More than 85 people have been killed in the state in the calamity, including 17 in Mandi; over 35 still missing. Several people have been rendered homeless.… pic.twitter.com/9m2n1qmuXl
— ANI (@ANI) July 10, 2025
त्रिपुरा के बड़े इलाकों में लगातार बारिश से बाढ़
कल दक्षिण त्रिपुरा जिले के बड़े इलाकों में लगातार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ के कारण 250 से ज़्यादा परिवार बेघर हो गए हैं। सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र दिन भर बंद रहे। मुहुरी नदी के ख़तरे के निशान 15.70 Meter से ऊपर बहने के कारण आई बाढ़ से जलमग्न हो गया। बेलोनिया तथा संतिरबाज़ार उप-विभागों के कई निचले इलाकों पर असर डाला है।
VIDEO | Over 250 families have been rendered homeless after flash floods triggered by incessant rainfall inundated large areas of South Tripura district on Wednesday. As a precautionary measure, all schools and anganwadi centres in the district remained closed for the day. The… pic.twitter.com/WvyCguesH2
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2025
बचाव दल बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। वो सभी नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारियों ने निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। क्योंकि सोमवार से लगातार हो रही बारिश का असर इस इलाके पर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने ब्रिक्स देश ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ, जानें भारत पर क्या असर होगा?