---विज्ञापन---

देश

दिल्ली में मौसम मेहरबान, अन्य राज्यों का मौसम हुआ सुहाना; जानें देशभर का हाल

दिल्ली में कल की बारिश ने लोगों को राहत दी है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में भी झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर भी भविष्यवाणी की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 10, 2025 10:01

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से अब लोगों को काफी राहत मिली है। कल कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई। इस बारिश के बाद हर जगह का मौसम सुहावना हो गया है। इससे तापमान में काफी गिरावट आई है। इस बारिश के कारण कई जगहों पर जमभराव की समस्या भी हो गई। इसके कारण जाम भी हर जगह लग जाता है। इसी के साथ कई लोगों को हर तरह की परेशानियां भी होती हैं। चलिए जान लेते हैं अलग-अलग राज्यों का मौसम कैसा रहा। वहीं, इससे कहां-कहां राहत मिली है। लोगों को राहत मिलने के साथ-साथ समस्या भी झेलनी पड़ी।

हरियाणा में कई हिस्सों में जलभराव 

हरियाणा के गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया है। फिलहाल, बारिश के आसार बने हुए हैं। जलभराव के कारण आने-जाने में लोगों को परेशानी हुई।

---विज्ञापन---

वहीं, आज भी अंबाला शहर में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कल तक अंबाला जिले में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान के अजमेर में लगातार भारी बारिश हुई। जिसके बाद सड़कों पर पानी भर गया। आईएमडी ने 13 जुलाई तक जिले में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। फिलहाल, इस बारिश से राहत तो मिली है, लेकिन हर जगह पानी भरने से समस्या भी पैदा हुई।

दिल्ली में रातभर हुई बारिश

दिल्ली के कुछ हिस्सों में रातभर बारिश होती रही। इससे कई जगह जलभराव भी हो गया। लोगों को रहात तो मिली, लेकिन अन्य समस्या भी देखने को मिली हैं। वहीं, आज भी दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

हिमाचल में बादल फटने से भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश की मंडी जिले में बादल फटने से भारी बारिश हो रही है और उससे ही अचानक बाढ़ आ गई। इससे राज्य में 85 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, इनमें मंडी के 17 लोग शामिल हैं, 35 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। कई लोग बेघर हो गए हैं। सैकड़ों लोग अलग-अलग आश्रय गृहों में रह रहे हैं। हाल ही में बादल फटने के साथ-साथ अचानक आई बाढ़ के बाद की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

त्रिपुरा के बड़े इलाकों में लगातार बारिश से बाढ़

कल दक्षिण त्रिपुरा जिले के बड़े इलाकों में लगातार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ के कारण 250 से ज़्यादा परिवार बेघर हो गए हैं। सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र दिन भर बंद रहे। मुहुरी नदी के ख़तरे के निशान 15.70 Meter से ऊपर बहने के कारण आई बाढ़ से जलमग्न हो गया। बेलोनिया तथा संतिरबाज़ार उप-विभागों के कई निचले इलाकों पर असर डाला है।

बचाव दल बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। वो सभी नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारियों ने निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। क्योंकि सोमवार से लगातार हो रही बारिश का असर इस इलाके पर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें-  ट्रंप ने ब्रिक्स देश ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ, जानें भारत पर क्या असर होगा?

First published on: Jul 10, 2025 08:38 AM

संबंधित खबरें