IMD Weather Forecast: दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र और मानसून ट्रफ ने बारिश का दौर बढ़ाया है। 15 अगस्त 2025 को उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में हल्की से भारी बारिश हुई। उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचाई, जबकि दिल्ली और अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बारिश ने मौसम को ठंडा बनाया। उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से सड़कें बंद हैं। वहीं फसलों को नुकसान हुआ और जलभराव देखने को मिला।

दिल्ली में यमुना बह रही उफान पर
दिल्ली में पिछले कई दिन से मानसून के बादल बरस रहे हैं। यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यमुना का जलस्तर इस समय 204.50 मीटर के पार पहुंच गया है, जिससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ आने का खतरा मंडरा गया है। वहीं 15 अगस्त 2025 को दिल्ली में मौसम ठंडा, लेकिन उमस भरा रहा। सुबह और दोपहर तक हल्की बारिश हुई, उसके बाद हल्की धूप चमकने से उमस महसूस हुई। बारिश के चलते दिल्ली के कुछ हिस्सों जैसे शास्त्री भवन और अन्य निचले इलाकों में जलभराव हुआ। मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक बारिश होते रहने की संभावना जताई है।
Daily Weather Briefing (15.08.2025) !
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 15, 2025
Extremely heavy falls likely over some parts of Maharashtra during 16-18 & Gujarat on 18th August.#IMDForecasts #Konkan #Goa #MadhyaMaharashtra #Gujarat #HeavyRain #WeatherAlert #Monsoon2025 #RainfallWarning #ExtremeWeather #IndiaWeather… pic.twitter.com/hIhihksLXv
अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसलिए अगले 6 दिन गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 16 से 18 तारीख के बीच कोंकण और गोवा में बहुत ज्यादा भारी वर्षा, 17 और 18 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 18 अगस्त को गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। अगले 7 दिन मध्य भारत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
क्या हैं मौसम की ताजा परिस्थितियां?
IMD के अनुसार, दक्षिण ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर और आस-पास के क्षेत्रों पर, उत्तर-पूर्व अरब सागर और उससे सटे दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा के ऊपर, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र के दक्षिणी भागों से पूर्व-मध्य अरब सागर तक, उत्तर-पूर्व असम पर ऊपरी हवाओं का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।
The monsoon trough at mean sea level now passes through Bikaner, Kota, Seoni, Raipur and thence centre of low-pressure area over south Odisha & adjoining north Andhra Pradesh. #MonsoonTrough #WeatherUpdate #Bikaner #Kota #Seoni #Raipur #Odisha #AndhraPradesh #LowPressureArea… pic.twitter.com/lMVgwV0qPU
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 15, 2025
राज्यवार मौसम को लेकर अपडेट
पश्चिम भारत में 16 से 18 अगस्त बीच कोंकण और गोवा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 16 से 19 अगस्त के बीच मराठवाड़ा में, 16 से 21 अगस्त के बीच मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र के घाट क्षेत्रों में, 18 से 20 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 7 दिन पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 16 से 20 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में, 17 और 18 अगस्त को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में, 16 से 19 अगस्त के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में, 16 और 21 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 20 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 19 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान में, 16 और 17 अगस्त को उत्तराखंड में, 18 और 19 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं।
पूर्वी और मध्य भारत में अगले 7 दिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 19 अगस्त को छोड़कर अगले 7 दिन विदर्भ में, 17-18 और 21 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 19 अगस्त को झारखंड में, 17 से 21 अगस्त के बीच ओडिशा में, 16-18 और 19 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में, 19 से 21 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं।
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 7 दिन तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 19 अगस्त को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में, 16 से 18 अगस्त के बीच केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में, 18 और 19 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 19 अगस्त तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं।
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिन असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। 16 से 21 अगस्त के बीच अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले 3 दिन कई जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।