9 Year Old Indian Girl won Wildlife Photographer of the Year 2024: दिल्ली के पास फरीदाबाद में रहने वाली एक 9 साल की बच्ची ने अद्भुत कारनामा कर दिखाया है। इस बच्ची का नाम श्रियोवी मेहता है, जो अपने पिता के साथ नेशनल पार्क घूमने गई थी। श्रियोवी ने पार्क में एक ऐसी तस्वीर खींची, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। श्रियोवी मेहता को इस तस्वीर के लिए ‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’ का रनरअप चुना गया है।
‘इन द स्पॉटलाइट’
नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम (NHM) हर साल लंदन में यह प्रतियोगिता आयोजित करता है। इसमें दुनिया भर के कई बड़े फोटोग्राफर हिस्सा लेते हैं। मगर 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली श्रियोवी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। श्रियोवी अपनी तस्वीर ‘इन द स्पॉटलाइट’ के लिए ‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर’ की रनरअप बन चुकी हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
पेरेंट्स के साथ घूमने गईं थीं श्रियोवी
दरअसल एक दिन सुबह श्रियोवी अपने माता-पिता के साथ राजस्थान के भरतपुर में स्थित केवलादेव नेशनल पार्क घूमने गईं थीं। पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्हें दो मोरनियों का जोड़ा दिखा। श्रियोवी दौड़ते हुए पिता के पास गईं और उनके हाथ से कैमरा छीन लिया। श्रियोवी जमीन पर लेटीं और कैमरे को बिल्कुल जमीन से सटाकर दोनों मोरनियों की खूबसूरत तस्वीर क्लिक की।
117 देशों के फोटोग्राफर्स ने लिया हिस्सा
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर के 60वें संस्करण में 10 से कम उम्र वाली कैटेगरी में श्रियोवी रनरअप यानी दूसरी विजेता रही हैं। बता दें कि इस प्रतियोगिता में 117 देशों के हजारों फोटोग्राफर्स ने हिस्सा लिया था। तकरीबन 60 हजार तस्वीरों में से श्रियोवी के द्वारा खींची गई फोटो दूसरी सबसे बेस्ट फोटो चुनी गई है।
View this post on Instagram
‘टाइगर’ है अगला टारगेट
श्रियोवी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है। श्रियोवी ने लिखा कि मेरा दिल खुशियों से भर गया है। बता दें कि श्रियोवी के पिता भी फोटोग्राफर हैं। यह खिताब मिलने के बाद श्रियोवी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी जारी रखेंगी। उनका अगला टारगेट देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर बनने के लिए वो टाइगर की शानदार तस्वीर खींचना चाहती हैं।
View this post on Instagram
लंदन में मिलेगा अवॉर्ड
8 अक्टूबर 2024 को श्रियोवी मेहता को लंदन में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर के रनरअप का अवॉर्ड दिया जाएगा। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर की प्रदर्शनी 11 अक्टूबर से शुरू होगी, जो कि 29 जून 2025 तक चलेगी। इस दौरान सभी 60 हजार तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से तबाही, लैंडस्लाइड में 5 की मौत, बाढ़ में बह गए कार सवार 3 लोग