Telangana Election Result 2023 Analysis: तेलंगाना समेत देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों के परिणाम रविवार की शाम को सामने आ गए थे। इनमें से तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत से जीत हासिल की। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को विजय मिली। इन चुनावों का परिणाम काफी रोचक रहा। इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं तेलंगाना की ऐसी विधानसभा सीट के बारे में जहां नौ प्रत्याशी तो NOTA (None Of The Above) से भी आगे नहीं निकल पाए।
यहां की बेल्लमपल्ली विधानसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। इस सीट पर जीत मिली कांग्रेस के उम्मीदवार गड्डम विनोद को और दूसरे स्थान पर रहे दुर्गम चिन्नैया। विनोद के खाते में कुल 82,217 वोट आए तो चिन्नैया को 45,339 वोट मिले। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस सीट के लिए 2179 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। खास बात यह है कि 13 में से नौ प्रत्याशियों को मिले वोट इससे भी कम रहे।
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के मंत्रियों को भी लगा जोर का झटका, एक तो 50 हजार से ज्यादा वोटों से हारे
केवल चार प्रत्याशी नोटा से आगे
दुर्गम और चिन्नैया के अलावा केवल भाजपा प्रत्याशी अमुराजुला श्रीदेवी और निर्दलीय दगम श्रीनिवास ही नोटा से ज्यादा वोट पा सके। हालांकि इनको मिले वोट भी नोटा पर गिरे वोटों से कुछ ही ज्यादा थे। श्रीदेवी को जहां 3812 वोट मिले वहीं श्रीनिवास को 2357 वोटों से संतोष करना पड़ा। इनके अलावा बचे नौ प्रत्याशी में से कोई भी नोटा से ज्यादा वोट नहीं पा सका। दरअसल मतदान में नोटा का विकल्प इसलिए रखा जाता है कि अगर किसी मतदाता को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो वह इस विकल्प को चुन सकता है।
NOTA ने किस-किस को पछाड़ा
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दुर्गे ईश्वर को 1512 वोट मिले तो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार श्रीनिवास रामतेनकी के खाते में 1289 वोट पड़े। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी नरसहाय जादी को 1183, निर्दलीय अंबाला महेंद्र को 606, भारत चैतन्य युवजन पार्टी के रामगिरि श्रीपति को 387, सोशलिस्ट पार्टी के पेरुगु रविंद्र को 340, जंगपेल्ली रामस्वामी को 258, बहुजन मुक्ति पार्टी की पद्मा येदला को 198 और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया रेड स्टार के गोगरवा शंकर को केवल 186 वोट ही मिले।