---विज्ञापन---

Election Result 2023: तेलंगाना के मंत्रियों को भी लगा जोर का झटका, एक तो 50 हजार से ज्यादा वोटों से हारे

Telangana Assembly Election Result 2023: तेलंगाना के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Dec 3, 2023 21:24
Share :
Telangana Assembly Election Result 2023
Telangana Assembly Election Result 2023

Telangana Assembly Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत के करीब पहुंचे दिखाई दे रही है। अब तक आए नतीजों में कांग्रेस 64 सीटों पर आगे है तो वहीं, 2014 से तेलंगाना के सत्ता पर काबिज रही BRS (तब के TRS) महज 39 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री केसीआर को भी इस विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, सीएम अपनी दूसरी सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। यहां हम तेलंगाना के उन मंत्रियों के नाम बता रहे हैं जो इस बार विधानसभा के चुनाव मैदान में थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

कोप्पुला ईश्वर (सामाजिक कल्याण मंत्री)

सामाजिक कल्याण मंत्री कोप्पुला ईश्वर को 2023 विधानसभा चुनाव में 22039 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। ईश्वर धर्मपुरी विधानसभा सीट से बीआरएस का उम्मीदवार बनाए गए थे। इस सीट से कांग्रेस के अदलूरी लक्ष्मण कुमार ने जीत दर्ज की है।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News24 Whatsapp Channel

---विज्ञापन---

वी. श्रीनिवास गौड़ (खेल मंत्री)

तेलंगाना के खेल मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ को कांग्रेस के येन्नम श्रीनिवास रेड्डी ने 18738 वोटों से हरा दिया। गौड़ महबूबनगर से बीआरएस के चुनाव चिन्ह पर 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें कुल 68489 वोटो मिले जबकि, जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी येन्नम श्रीनिवास रेड्डी को 87227 मत मिले। वहीं, भाजपा प्रत्याशी ए.पी. मिथुन कुमार रेड्डी को 19919 वोट ही मिल पाए।

ए. इंद्रकरन रेड्डी (कानून मंत्री)

निर्मल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे कानून मंत्री ए. इंद्रकरन रेड्डी को 50703 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। खास बात ये है कि रेड्डी को हराने वाला शख्स भरतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अल्लेटी महेश्वर रेड्डी हैं। अल्लेटी महेश्वर रेड्डी को कुल 106400 वोट मिले, जबकि बीआरएस उम्मीदवार को 55697 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा। इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे के. श्रीहरि राव को महज 28642 वोट मिले।

ये भी पढ़ेंः तेलंगाना के DGP को भारी पड़ी ‘जल्दबाजी’, चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड

दयाकर राव एर्राबेल्ली (पंचायती राज मंत्री)

पलकुर्ती विधानसभा से चुनाव लड़ रहे तेलंगाना के पंचायती राज मंत्री दयाकर राव एर्राबेल्ली को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे यशस्विनी ममीडाला ने 47634 वोटों से जीत दर्ज की है। दयाकर राव एर्राबेल्ली को कुल 79214 वोट मिले जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी को रिकॉर्ड 126848 वोट मिले। वहीं, इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रहे लेगा राममोहन रेड्डी को महज 2982 मत ही मिले और तीसरे नंबर पर रहे।

एस निरंजन रेड्डी (कृषि मंत्री)

वानापर्थी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे बीआरएस नेता एस निरंजन रेड्डी को 25320  वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मेघा रेड्डी टुडी ने जीत दर्ज की है। मेघा रेड्डी को कुल 107115 मत मिले जबकि, निरंजन रेड्डी को 81795 वोट मिले। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुगना रेड्डी बुजाला को महज 9185 वोट ही मिले।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Dec 03, 2023 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें