---विज्ञापन---

देश

79th Independence Day: GST से राहत, युवाओं को नौकरी, सेमीकंडक्टर चिप का ऐलान… पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 103 मिनट लंबा भाषण लाल किले के प्राचीर से संबोधित किया है। यहां पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 15, 2025 14:57
narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया। उन्होंने 103 मिनट लंबा भाषण दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, सिंधु जल समझौता, आत्म निर्भर भारत समेत कई मुद्दों का जिक्र किया है। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम अपना लगातार 12वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन दे रहे हैं।

लाल किले से पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि एकता की भावना देश को मजबूत बना रही है। हम आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं। डॉ. मुखर्जी भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले पहले महापुरुष थे। धारा 370 की दीवार गिराकर हमने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। लखपति दीदी की प्रतिनिधि, खेल जगत, ग्राम प्रधान, कई महानुभाव हैं। मेरी आंखों के सामने लघु भारत है और तकनीक के माध्यम से पूरा देश आज लाल किले से जुड़ा हुआ है। मैं देशवासियों, विश्व भर में फैले भारतवासियों और मित्रों का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

---विज्ञापन---

ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज़ों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे वीर जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को कल्पना से परे सजा दी है। पहलगाम में सीमा पार से आए आतंकियों ने जिस तरह से कत्लेआम किया, धर्म पूछ-पूछकर लोगों को मारा गया। पत्नी के सामने पति को, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया है। पूरा देश आक्रोश से भर गया, पूरा विश्व चौंक गया था।

पीएम ने कहा कि हमने सेना को छूट दी, समय और स्थान वे स्वयं चुनें। सेना ने वह करके दिखाया जो कई सालों से नहीं हुआ था। आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। पाकिस्तान की नींद उड़ गई थी। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है। देश के सीने को छलनी कर दिया गया है। हम आतंक और आतंकियों को पालने-पोसने वालों, उन्हें ताकत देने वालों को अलग-अलग नहीं मानेंगे।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण और एकतरफा है। भारत से निकलती नदियों का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है और देश की धरती प्यासी है। पिछले सात दशक से देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है। हिन्दुस्तान के हक के पानी पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिन्दुस्तान के किसानों का है। भारत अब इसे आगे नहीं सहेगा। किसान हित, राष्ट्र हित में हमें ये मंजूर नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के लिए असंख्य लोगों ने बलिदान दिया है। अपनी जवानी खफा दी है। आत्मनिर्भरता सिर्फ रुपये, डॉलर, आयात-निर्यात पर निर्भर नहीं है। हमारे सामर्थ्य को बचाए रखने और बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर होना अनिवार्य है। ऑपरेशन सिंदूर में हमने आत्मनिर्भरता की ताकत को देखा है, दुश्मन को पता ही नहीं चला कि उन्हें कौन नष्ट कर रहा है। अगर हम आत्मनिर्भर न होते, तो क्या ऑपरेशन सिंदूर कर पाते? ‘मेड इन इंडिया’ की शक्ति के जरिए हमारी सेना ने पराक्रम दिखाया है। पिछले दस वर्षों से हम आत्मनिर्भरता को लेकर मिशन मोड में आगे बढ़ रहे हैं।

पीएम ने कहा कि जिन-जिन देशों ने तकनीक में महारत हासिल की है, वे देश आगे निकल गए हैं। आर्थिक शक्ति नए पैमाने पर पहुंच गई है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं लाल किले पर किसी सरकार की आलोचना करने के लिए खड़ा नहीं हूं, लेकिन देश की पीढ़ी को जानकारी देना आवश्यक है। हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री चालू करने पर विचार हुआ था, लेकिन वह फाइलें ही अटक गई थीं। सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई थी। लेकिन आज भारत में मिशन मोड में सेमीकंडक्टर की 6 यूनिट्स काम कर रही हैं और 4 को हरी झंडी दी जा चुकी है। इसी साल के अंत तक भारत में बनी ‘मेड इन इंडिया’ चिप्स भी बाजार में आ जाएंगी।

हम सभी जानते हैं कि ऊर्जा के लिए हम दूसरों पर निर्भर हैं। पेट्रोल और डीज़ल पर भारी खर्च करना पड़ता है। इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। सौर ऊर्जा और डैम के माध्यम से हम ग्रीन एनर्जी पर काम कर रहे हैं। ऊर्जा के विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर भी बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। देश की आज़ादी के 100 साल पूरे होने पर, यानी 2047 तक, परमाणु ऊर्जा को दस गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। हमने निजी क्षेत्र के लिए भी परमाणु ऊर्जा के द्वार खोल दिए हैं। अगर हम ऊर्जा के लिए दूसरों पर निर्भर न होते, बड़े पैमाने पर पैसा खर्च न करना पड़ता, तो वही पैसा देशवासियों के काम आता। लेकिन हमें वह धन अन्य देशों को देना पड़ता है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। हम समुद्र में तेल के भंडार की खोज के लिए कार्य करना चाहते हैं। इसके लिए हम एक नया मिशन शुरू कर रहे हैं। ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनने के लिए मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा करता हूं।

एनर्जी, रक्षा और तकनीक आज इन सभी क्षेत्रों में क्रिटिकल मिनरल्स की जरूरत है। हमने नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन की शुरुआत की है। खोज अभियान चल रहा है और हम इस दिशा में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। स्पेस सेक्टर में हमारी ताकत को दुनिया देख रही है। कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट चुके हैं और जल्द ही भारत आने वाले हैं। हम अपने बलबूते पर मिशन गगनयान पर काम कर रहे हैं।

आइए, हम अपना फर्टिलाइजर स्वयं तैयार करें- PM मोदी

पीएम ने कहा कि मैं देश के युवा वैज्ञानिकों, युवाओं और प्रोफेसरों से आह्वान करता हूं, क्या देश का मेड इन इंडिया फाइटर जेट और उसका इंजन होना चाहिए या नहीं? अगर देश का भाग्य बदलना है, तो आपका सहयोग आवश्यक है। आज आईटी का युग है। क्या समय की मांग नहीं है कि ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर एआई (AI) तक हम आगे आएं? आज भारत अकेले 50% डिजिटल लेन-देन UPI के माध्यम से कर रहा है। देश का दुर्भाग्य है कि हम फर्टिलाइजर के लिए दूसरों पर निर्भर हैं। मैं देश के नौजवानों और उद्योग जगत से कहना चाहता हूं, आइए, हम अपना फर्टिलाइजर स्वयं तैयार करें, दूसरों पर निर्भर न रहें। क्या हम ईवी (EV) के क्षेत्र में भी दूसरों पर निर्भर रहेंगे? अपनी बैटरी खुद नहीं बनाएंगे?

लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज लाखों स्टार्टअप देश के इनोवेशन को नई ताकत दे रहे हैं। मुद्रा योजना के तहत करोड़ों लोग अपना काम शुरू कर चुके हैं, न केवल वे खुद काम कर रहे हैं, बल्कि लाखों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। हम पहले करोड़ों रुपये के खिलौने बाहर से मंगवाते थे। मैंने देशवासियों से मन की बात में अपील की थी, और आज भारत खिलौनों का निर्यात कर रहा है।

पीएम मोदी ने युवाओं से आह्वान किया कि आप आगे आइए। नियमों में बदलाव करना है, मुझे बताइए, क्या देश आगे बढ़ना चाहता है? यह आगे बढ़ने का समय है, बड़े सपने देखने का समय है। यह सरकार आपके साथ है, और मैं आपके साथ हूं। MSME की ताकत पूरी दुनिया देख रहे हैं। हमें विश्व बाजार मेंअपने सामर्थ्य लोहा मनवाना है तो क्वालिटी पर काम करना होगा। दाम कम और दम ज्यादा के साथ काम करना होगा।

मैं सभी से राजनीतिक दलों और देशवासियों से अपील करना चाहता हूं कि भारत हम सबका है, इसलिए सब मिलकर वोकल फॉर लोकल को लोगों तक पहुंचाएं। भारत के लोगों के पसीने से बनी चीजों को ही खरीदें और उनका ही उपयोग करें। हम स्वदेशी का उपयोग करेंगे और लोगों को उपयोग करने पर मजबूर कर दें, ये हमारा विचार होना चाहिए।

मुझे लंबे समय तक सरकार में काम करना का अवसर मिला है, मैंने उतार चढ़ाव देखे हैं, हमारी जिम्मेदारी है कि किसी की लकीर को छोटी करने में अपनी ताकत बर्बाद न करें। हमें पूरी उर्जा के साथ हमारी लकीर को लंबी करनी है। इससे दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी। समय की मांग है कि हम तमाम संकटों पर रोने की जरूरत नहीं है बल्कि लकीर लंबी करने की जरूरती है। अगर ये रास्ता किसी ने चुन लिया तो हमें कोई भी अपनी चंगुल में नहीं फंसा सकता है।

अब हमें नई ताकतों से जूझना है, पिछले कुछ दिनों में हमें कई बदलाव किए हैं। 1500 से अधिक कानून हमने खत्म कर दिया। हमें दर्जनों कानूनों में बदलाव किए हैं, इस बार भी हो-हल्ला के बीच हमने बदलाव किया है, 280 धाराओं को खत्म करने का काम किया है। हमें नागरिक के जीवन को भी आसान किया है। किसी ने सोचा नहीं था कि 12 लाख तक इनकम टैक्स से छूट मिलेगा। हमने दंड संहिता खत्म करके न्याय संहिता लाए। इस यात्राको तेज करने का बीड़ा उठाया है, ये मैं देशवासियों के लिए कर रहा हूं, अपने लिए नहीं। मैं लोगों से इसमें सहयोग की मांग करता हूं।

दिवाली पर मिलेगा तोहफा

पीएम ने कहा कि इस दिवाली पर आपको एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। हमने टैक्स की व्यवस्थाओं को सरल किया है और जीएसटी लागू होने के बाद हमने इस पर समीक्षा की है, राज्यों से विचार-विमर्श भी किया है। अब हम नई जनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें टैक्स को भारी मात्रा में कम किया जाएगा।

युवाओं के लिए बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को, देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना लागू की जा रही है ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में काम करने वालों को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। कंपनियों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

हम तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने पर काम कर रहे हैं, और इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अब तक दो करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं, कई तो यहां भी बैठी हुई हैं। समय से पहले ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। पिछले वर्ष अनाज उत्पादन में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए गए। जमीन उतनी ही थी लेकिन जब उन्हें सुविधाएं मिलीं तो उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादन वाला देश है। चावल, गेहूं, फल और सब्जी उत्पादन में भी भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। अब दुनिया के बाजारों में हमारे उत्पाद पहुंच रहे हैं।

पीएम ने आगे कहा कि मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं, नागरिकों की जिंदगी में होनी चाहिए। दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित हो सरकार उनके लिए हो। हमारी योजानाएं लोगों तक पहुंच रहे हैं और इसके लिए हम अभी भी काम कर रहे हैं। आयुष्मान भारत ने बीमारी सहने की आदत से मुक्त और स्वस्थ रहने के प्रेरित किया। रेड़ी-पटरी वालों के लिए योजनायें शुरू की हैं, हमारी योजनायें जमीन पर उतरती हैं और बदलाव के लिए सशक्त माध्यम बन जाती हैं। गरीबी हटाओ के नारे हमने सुने थे लेकिन दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं।

पूर्वी भारत के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। देश के विकास में खेल का भी विशेष महत्व है। जब बच्चे खेल-कूद में आगे आते हैं तो माता-पिता खुश हो जाते हैं, मन गर्व से भर जाता है, यह शुभ संकेत है। खेल को बढ़ावा देने के लिए हम नेशनल स्पोर्ट्स पॉलिसी लेकर आए हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज तक सुविधाएं प्रदान करेंगे। हम एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं, जिससे खेल संस्कृति और मजबूत हो। जब मैं खेल-कूद की बात करता हूं, तो एक चिंता भी सामने आती है, मोटापा हमारे लिए एक गंभीर संकट बनता जा रहा है। जानकारों का कहना है कि हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे का शिकार हो सकता है। मैंने एक छोटा सा सुझाव दिया था कि जब खाने का तेल खरीदा जाए, तो दस प्रतिशत कम ही लिया जाए।

पीएम मोदी ने गुरु तेग बहादुर को याद किया और नमन किया। इसके साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले की 200वीं जयंती का भी जिक्र किया।

First published on: Aug 15, 2025 07:34 AM

संबंधित खबरें